7वें आसमान से औंधे मुंह गिरी सरसों तेल की कीमत, लगातार गिरावट की और अग्रसर सरसों तेल, जानिए ताजा भाव

देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच अब आम जनता को राहत मिल रही है। बीते दिनों से खाद्य तेलों की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सोया रिफाइंड तेल के बाद अब सरसों तेल की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है। पिछले सप्ताह खाद्य तेल बेचने वाली कंपनियों ने भी सरसों तेल की कीमत में कटौती कर दी थी। ऐसे में अब विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों की कीमत करीबन 50 रुपये लीटर के हिसाब से कम हो गई है। खाद्य तेलों की कीमत में लगातार हो रही गिरावट की वजह से आम जनता ने राहत की सांस ली है।

google news

सरसों तेल के दामों में भारी गिरावट

दरअसल एक समय खाद्य तेलों की कीमतें आसमान छू रही थी, लेकिन अब लगातार गिरावट की ओर अग्रसर है। सप्ताह के अंत में दिल्ली में तिलहन बाजार में तेल की कीमत में इजाफा हुआ। शनिवार को सरसों तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली। बीते सप्ताह के मुकाबले सरसों पक्की घानी का रेट 10 रुपये प्रति लीटर सस्ता होकर 2365 पर बंद हुआ था। वहीं कच्ची धानी तेल की कीमत में भी 10 रुपये प्रति टिन की कमी देखने को मिली है। सरसों तेल दादरी के भाव में किसी भी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिला है।

सरसो और सोया तेल में भी गिरावट

अगर कच्ची घानी तेल की कीमत पिछले सप्ताह की बात करें तो 30 रुपए घटकर 2365 रुपए प्रति टिन पर बंद हुई थी। वहीं मई के महीने में देश में 660000 टन पाम तेल का आयात किया गया था। भारत दुनिया का सबसे अधिक पाम ऑयल इंपोर्ट करने वाला देश है। पिछले सप्ताह धारा ने भी मदर डेरी से अदानी विलमार तक सरसों तेल की कीमत में कटौती की गई थी ।मदर डेयरी ने अपने एक बयान में बताया कि सभी तेलों की कीमतों में 15 रुपये की कटौती की गई है। वहीं अडानी विल्मर ने भी अपने खास तेलों में 10 रुपये कम करने की घोषणा की थी।

आमजनता ने कीमत कम होने से ली राहत की सांस

दरअसल लगातार तेल की कीमत में हो रही कटौती की वजह से आम जनता ने राहत की सांस ली है ।एक समय तेल की कीमत 200 रुपये लीटर से ऊपर पहुंच गई थी, लेकिन अब सोया तेल की कीमत 150 रुपये लीटर पर आ गई है। ऐसे में सरसों की तेल की कीमत भी कम हुई है ।सरसों का तेल खरीदने में आम जनता को सोचना पड़ता था। लेकिन अब सरसों का तेल की कीमत काफी कम हो गई है। हालांकि अभी सरसों के तेल की कीमत में और भी कटौती देखने को मिल सकती है।

google news