जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा : राकेश टिकैत

नई दिल्ली : केन्द्र सरकार द्वारा लाए जा रहे कृषि कानून का किसानों द्वारा पिछले 50 दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। दिल्ली की सीमा पर इस कपा देने वाले ठंड में भी हजारों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। लेकिन अभी तक सरकार और किसानों के बीच बात नहीं बन पाई है। बता दें कि इस दौरान किसान और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बीच कई बार बात हुई लेकिन इस कानून को लेकर पूर्ण रूप से सहमति नहीं बन पा रही है।

google news

और अब यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में हैं और कोर्ट ने नई कमेटी गठित करने का निर्माण लिया है। जिसके बाद आज ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के एक सदस्य भूपिंदर सिंह मान ने अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कहा है कि वह किसानों के साथ हैं। इस घटना के बाद किसानों और केंद्र के बीच बातचीत को लेकर भी सस्पेंस था।

लेकिन, सरकार ने कहा है कि हम शुक्रवार को किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले कि हमें उम्मीद है कि किसानों के साथ अगले दौर की बातचीत सकारात्मक होगी।

कानून वापसी तक चलेगा प्रदर्शन : राकेश टिकैत
वहीं इन कानून को लेकर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सरकारें 5 साल तक काम कर सकती हैं, तो किसान इतने वक्त तक प्रदर्शन क्यों नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन कमेटी से खुश नहीं हैं। हमारा प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार कानून वापस नहीं ले लेती।

google news