भोपाल एयरपोर्ट पर सिंधिया का स्वागत करने गए थे कार्यकर्ता, फिर सिंधिया का अलग अंदाज देखकर कार्यकर्ता भी रह गए हैरान

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय सुर्खियों में है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का राजनीति में महाराज का रुतबा रखते हैं। सिंधिया जब से भाजपा में शामिल हुए हैं उनके मानों तेवर से ही बदल गए हैं। शनिवार को बीजेपी की बैठक में शामिल होने के लिए राजधानी भोपाल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे। भोपाल जैसे ही पहुंचे सिंधिया समर्थकों का स्वागत के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। यहां सिंधिया ने खुद से आगे नरेंद्र सिंह तोमर को कर दिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

google news

ज्योतिरादित्य सिंधिया का नजर आया अलग अंदाज

ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा के बड़े मंत्री माने जाते हैं। राजधानी भोपाल एयरपोर्ट पर जैसे ही बाहर आए सिंधिया समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे ही समर्थक स्वागत करने के लिए सिंधिया के गले में फूल और गमछा पहनाने लगे तो महाराज ने अलग अंदाज दिखा दिया। सिंधिया ने समर्थकों का हाथ पकड़कर तोमर के सामने कर दिया और कहा लोग मेरा नहीं नरेंद्र जी का स्वागत करें।

एक बार फिर सुर्खियों में आ गए सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बदले-बदले अंदाज पहली बार नजर नहीं आए हैं। कई बार सिंधिया अपने बदले हुए अंदाज को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। नरेंद्र सिंह तोमर के साथ उनकी ऐसी केमिस्ट्री देखने को मिली है। ग्वालियर चंबल अंचल में मोदी सरकार के 2 कैबिनेट मंत्रियों के बीच आपसी वर्चस्व की जंग रह-रहकर सामने आती रही है, लेकिन जिस तरह यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है उसे कहीं ना कहीं राहत भी मिली है।

कोर कमेटी की बैठक शनिवार को राजधानी भोपाल में बुलाई गई थी। बैठक भोपाल के करीब ही रातापानी अभ्यारण में आयोजित की गई। इसमें शामिल होने के लिए संध्या और नरेंद्र सिंह तोमर दिल्ली से भोपाल आए थे। सत्ता और संगठन के लिहाज से यह बैठक काफी अहम मानी गई। लिहाजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भगत सिंह कुलस्ते सहित और ग्रुप के सदस्य और कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए हैं।

google news