फिर औंधे मुंह गिरी सरिया और सीमेंट की कीमत, घर बनाने पर इतने रुपए की होगी बचत, जानिए ताजा भाव

बारिश के मौसम में लगातार सरिया सीमेंट की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। सरिया एक समय सातवें आसमान पर पहुंच गया था। वहीं अब लगातार गिरावट की ओर अग्रसर है। हर किसी व्यक्ति का अपना घर बनाने का सपना होता है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर बनाने का सोच रहे हैं तो सुनहरा मौका है। सरिया की कीमत में इस समय भारी गिरावट देखने को मिली है। इस समय सरिया 70000 प्रति टन के नीचे के भाव में बिक रहा है। सीमेंट की बात की जाए तो सीमेंट की बोरी भी अभी 380 प्रति बोरी के हिसाब से बेची जा रही है।

google news

सीमेंट और सरिया की कीमत में गिरावट

एक समय था सरिया सीमेंट की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई थी, लेकिन अब इसकी कीमत में गिरावट देखने को मिली है। लगातार कीमतों में आ रही गिरावट की वजह से घर बनाने वालों को ज्यादा परेशानी नहीं उठाना पड़ रही है। इस समय सीमेंट की एक बोरी की कीमत 380 रुपए हैं, जबकि पहले 400 रुपए के ऊपर थी। वहीं सरिया की बात करें तो 70000 प्रति टन के नीचे बिक रहा है।

बदलते मौसम में सर यह सीमेंट और रेती की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। बालू रेत की बात करें तो बारिश के मौसम में इसकी कीमत बढ़ जाती है, लेकिन अब फिर रेती की खदानें शुरू हो गई है। ऐसे में इसकी कीमतें फिर गिर गई है। कुछ दिनों पहले जहां सरिया 85025 टन के ऊपर बिक रहा था लेकिन अब इसमें गिरावट का दौर जारी है।

बालू रेत की बात करें तो मध्यप्रदेश में भी खदानें शुरू हो गई है। बारिश के मौसम में नर्मदा नदियों में पानी होने की वजह से बालू रेत के खनन पर रोक लगा दी जाती है, लेकिन अब फिर से खनन शुरू हो चुका है। ऐसे में उम्मीद यही है बालू रेत की कीमत में भी अच्छी खासी गिरावट देखने को मिलेगी। ऐसे में अगर आप कोई घर बनाने का सोच रहे हैं तो बालू रेत खरीद कर अपने सपनों का घर बना सकते हैं।

google news