मध्यप्रदेश में आज 19 जिलो में बारिश की संभावना, इन जिलों में आगामी 10 मार्च तक गरज-चमक के साथ होगी बारिश

मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के बदलने के कारण मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में ग्वालियर, चंबल, राजधानी भोपाल, आर्थिक राजधानी इंदौर, उज्जैन संभागों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं सोमवार यानी 7 मार्च को 19 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार है। इतना ही नहीं बारिश के साथ बिजली गिरने और चमकने को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आगामी कुछ दिनों में फिर बारिश देखने को मिल सकती है।

google news

इस समय किसान अपनी गेहूं की फसल को काटने की तैयारी में है। ऐसे में अगर फिर बारिश होती है तो किसानों को नुकसान झेलना पड़ सकता है। वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बारिश की चेतावनी जारी की है जिनमें कई जिले शामिल है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो फिर जनवरी में हुई ओलावृष्टि जैसे हालात फिर देखने को मिल सकते हैं।

19 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 7 मार्च यानी सोमवार से 10 मार्च तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं सोमवार को 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही बिजली गिरने और चमकने की संभावना जताई जा रही है। वहीं 7 से 10 मार्च तक भोपाल, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, इंदौर समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 19 जिलों में बारिश के आसार है जिनमें आगर मालवा भी शामिल है।

वहीं अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया है तो वही खरगोन खंडवा में 36 डिग्री सेल्सियस तापमान का अनुमान है। वहीं मध्यप्रदेश में एक नया पश्चिम विक्षोभ भी सक्रिय हो गया है जिसकी वजह से सोमवार और मंगलवार को बादल छाये रह सकते हैं। वहीं ग्वालियर चंबल संभाग समेत आर्थिक राजधानी इंदौर में बादल छाने के साथ ही कहीं कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होगी।

google news

गरज चमक के साथ बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में अलीराजपुर, रतलाम, शाजापुर, आगर, खंडवा ,धार, उज्जैन, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, राजगढ़, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, इंदौर समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इसके साथ ही 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई जा रही है इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।