मध्यप्रदेश में सोमवार से मौसम में फिर होगा बड़ा बदलाव, इन जिलो में लू की चेतावनी जारी, मई तक गर्मी दिखायेगी तीखें तेवर

मध्य प्रदेश का मौसम लगातार बदलता जा रहा है। बीते दिनों जहां बूंदाबांदी हुई थी तो वहीं फिर से तापमान में लगातार बढ़ोतरी नजर आ रही है, लेकिन अलग-अलग स्थानों पर पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। रविवार की बात करें तो एक पश्चिम विक्षोभ प्रदेश में एक्टिव हो गया है। वहीं सोमवार को कई जिलों में ब्लू चलने की संभावना जताई जा रही है। इधर वर्तमान में दो वेदर सिस्टम एक्टिव है।

google news

इन जिलो में लू चलने का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार 24 अप्रैल को किसी भी जिले में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन 19 मई तक तेज गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं 18 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की बात कही गई है । पीछले 24 घंटे की बात करें तो राजगढ़, नर्मदापुरम, खरगोन, खंडवा में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। वहीं 19 मई तक गर्मी अपना कहर बरपाती रहेगी। वहीं 25 अप्रैल यानी सोमवार को राजगढ़, रीवा, सतना, सीधी, छतरपुर, टीकमगढ़, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, गुना, रतलाम और दमोह में लू चलने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

इन जिलो में देखने को मिलेगा लू का अलर्ट

वहीं आगामी 26 और 27 अप्रैल को दतिया, भिंड, खरगोन, रतलाम, गुना ,ग्वालियर, बड़वानी, उमरिया, रीवा, सतना ,सीधी, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह और नर्मदापुरम में लू का असर देखने को मिलेगा। वहीं तापमान 45 डिग्री पर हो सकता है वर्तमान की बात करें तो लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है। लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने के साथ ही सुरक्षित रहने की अपील की है।

मध्यप्रदेश में अगर बात करें तो वर्तमान में दो वेदर विक्षोभ एक्टिव हैं। मध्यप्रदेश एवं उससे लगे छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना है। वहीं रविवार यानी 24 अप्रैल को फिर एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो गया है जिससे आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा और गर्मी फिर कहर बरपायेगी। वहीं सोमवार से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और मई तक कई जिलों में दूर चलने की संभावना जताई जा रही है।

google news