इस 36 साल बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, फैंस को याद आई उनकी निदहास ट्रॉफी की आतिशी पारी, देखें वीडियो

भारत में आईपीएल का 15वा सीजन शुरू हो चुका है। शनिवार को चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला खेला गया था। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार जीत दर्ज की है। वहीं रविवार को दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी के 36 साल के खिलाड़ी यानी दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 32 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान दिनेश कार्तिक का रौद्र रूप देखकर फ्रेंड्स काफी हैरान रह गए। दिनेश कार्तिक ने ऐसी तबाही मचाई की निदहास ट्रॉफी में खेली गई उनकी आतिशी पारी याद आ गई।

google news

दिनेश कार्तिक ने मचाई तबाही

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में 32 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि कार्तिक ने 14 गेंदे खेलना थी ऐसे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। पहली ही बाल से रन बनाने का और टीम के मूवमेंट को बरकरार रखने का उन्होंने जिम्मा उठाया था। दिनेश कार्तिक के इस रौद्र रूप को देखकर फैंस को निदास ट्रॉफी में खेली गई आतिशी पारी याद आ गई थी।

बता दें कि दिनेश कार्तिक ने इस मुकाबले में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 32 रन बनाए थे। उन्होंने बहुत ही शानदार पारी खेली इसके पहले उन्होंने निदहास ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मुकाबला इसी तरह का खेला था ।जिसमें उन्होंने 9 गेंदों में 28 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। कार्तिक की इस तूफानी पारी को देख कर फैंस भी हैरान रह गए। ऐसे में उनके प्रदर्शन को देखकर आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें फिनिशर के रूप में जरूर चुना जा सकता है।

इतने रन बनाने के बाद भी हारी आरसीबी

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 206 रनों का लक्ष्य दिया। इसमें आरसीबी ने बल्लेबाजी तो शानदार की थी जिसमें उन्होंने 205 रन का बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन गेंदबाजी कमजोर होने की वजह से मैच हार गई। वहीं इस मुकाबले में अगर बात करें विराट कोहली की तो उन्होंने नाबाद 41 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान पार्क डुप्लेसी 88 रन, दिनेश कार्तिक 14 बॉल में 33 रन की शानदार पारी के बाद भी टीम हार गई। पंजाब की टीम ने इस मुकाबले में 5 विकेट गंवाकर 19 ओवरों में ही इस लक्ष्य को हासिल करते हुए मैच जीत लिया था।

google news

पंजाब की बात करें तो टीम में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने इस मैच को अपने नाम किया है। इसमें शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने 43—43 रन बनाएं तो वहीं पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 रन बनाए। हालांकि इस टीम में पंजाब की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही शानदार रही है जिसमें पहले ही मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है।