कभी लड़कों के मैच में छक्के लगाती थी एमपी की ये बेटी, अब भारतीय टीम में विरो​धी टीम के छुड़ा रही छक्के, जानें कैसा रहा संघर्ष

क्रिकेट की दुनिया बहुत ही रोमांचक होती है। हर कोई क्रिकेट में इतिहास नहीं रच सकता है। इसके लिए कड़ी मेहनत करना पड़ती है तब कहीं जाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह मिल पाती है। ऐसे कई खिलाड़ी है जिनका सफल करियर रहा है। उन्होंने अपने दमदार खेल की बदौलत कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। ऐसे ही महिला टीम की एक खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार है इनकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। भले ही आज इनका इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा नाम हो गया है, लेकिन एक समय उन्हें भी इतनी परेशानियां झेलनी पड़ी थी कि आज बयां भी करें तो कम है। मध्य प्रदेश के शहडोल जैसे छोटे शहर से निकली पूजा वस्त्रकार आज इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल रही है। पूजा वस्त्रकार वो है जो कभी लड़को के मैच में चौके छक्के लगाती थी, लेकिन विश्व कप में उन्होंने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए है।

google news

लड़कों के मैच में लगाती थी चौके छक्के

पूजा के खेल पर कोच आशुतोष श्रीवास्तव की नजर पड़ी और उनकी किस्मत पलट गई। पूजा वस्त्रकार ने महिला वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बारे में शहडोल जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोच आशुतोष ने जानकारी देते हुए कहा कि 6 से 7 साल पहले की बात है। जब स्टेडियम में पहुंचे तो कुछ दूरी पर बच्चे खेल रहे थे। जब मैंने पास जाकर देखा तो लड़कों की टोली में एक लड़की चौके छक्के लगा रही थी। मैंने उससे मिलकर कोचिंग आने को कहा। इसके बाद पूजा वस्त्रकार ने आशुतोष से कोचिंग ली और आज किस्मत ऐसी बदली कि आज वहां इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल रही है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही पूजा वस्त्रकार

दरअसल कभी पूजा वस्त्रकार लड़कों की टोलियां में चौके छक्के लगाया करती थी, लेकिन धीरे-धीरे उसने शहडोल में 15 से 20 लड़कियों की पूरी एक टीम तैयार कर ली थी। वहीं पूजा वस्त्रकार की बड़ी बहन उषा वस्त्रकार खुद एथलेटिक कि राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुकी है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बचपन में वहां खो-खो कबड्डी और वॉलीबॉल खेला करती थी। इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की । वहीं जिला स्तर, संभाग स्तर और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और धीरे-धीरे राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो गई ।जिसके बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम इंडिया के ए ग्रुप में जगह मिल गई जो आज न्यूजीलैंड की तरफ से वर्ल्ड कप खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर रही है।

कंट्रीब्यूशन कर कोई बैट दिलाता तो कोई शूज

ऑल राउंडर के रूप में पूजा वस्त्रकर शानदार प्रदर्शन कर रही है ।हालांकि उनका टीम इंडिया ए में बॉलर के रूप में सिलेक्शन हुआ था लेकिन शानदार प्रदर्शन की बदौलत वहां ऑल राउंडर खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आई है। आने वाले समय में पूजा वस्त्रकार कई रिकॉर्ड बनाएगी और कई खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ेगी भी। कहते हैं कि परिस्थितियां हर समय सामान नहीं होती है। इसी तरह से पूजा के साथ भी हुआ एक समय उन्हें खेलने के लिए बैट और बॉल नहीं था कोई उन्हें बेड दिलाता था तो कोई शूज, इसी तरह से वहां अपने खेल को जारी रखती थी।

google news

पूजा के परिवार में उनके पापा ने उनका काफी सपोर्ट किया। वहीं उनके पापा के जो मेडल रखे हुए थे उन्हें देखकर प्रेरित हुए और आज परिणाम यह रहा की पूजा आज आलराउंडर के रूप में इंटरनेशनल भारतीय महिला टीम में जगह बना कर खेल रही है। इसमें किस्मत और मेहनत के बिना वह कुछ नहीं कर सकती थी। मेहनत के बलबूते आज पूजा वस्त्रकार इस मुकाम पर पहुंची है, लेकिन आगामी कुछ सालों में वहां कई रिकॉर्ड अपने नाम करेगी और एक दिन शहडोल जिले समेत पूरा देश का नाम रोशन करेगी।