ये है मध्यप्रदेश का ऐसा गांव जहां मिलती है शहर जैसी सुविधा, हर घर में है सरकारी कर्मचारी

मध्य प्रदेश में कई आदर्श गांव है, लेकिन हम जिस गांव की बात कर रहे हैं उस गांव को आदर्श गांव का दर्जा तो नहीं मिला है, लेकिन इस गांव को जिले के विकसित गांव की श्रेणी में रख सकते हैं। इसका कारण है गांव में निवास करने वाले ग्रामीण शहरी जैसी सुविधाओं का लाभ उठा रहे। इस गांव में हर घर में एक व्यक्ति सरकारी कर्मचारी है जिस गांव की हम बात कर रहे हैं वहां मध्यप्रदेश के भिंड जिले के बिरखड़ी गांव है।

google news

6 हजार की आबादी वाला है गांव

इस गांव में 6000 की आबादी में 40 डॉक्टर, 50 इंजीनियर और 100 शिक्षक देशहित के कर्तव्यों को निभा रहे हैं। गांव की आर्थिक स्थिति की अगर बात करें तो काफी मजबूत है और इसमें कई जातियों के लोग रहते हैं जो सभी भाई चारे के साथ जीवन यापन कर रहे हैं। इस गांव के सभी लोग पढ़े लिखे होने के साथ ही जागरूक भी है और स्वच्छता अभियान की पहल से 10 को पहले से ही अपने घरों में शौचालय बनवा लिए थे। खुले में शौच मुक्त होने के बाद बिजली की समुचित व्यवस्था के साथ ही पानी की किल्लत ना ही किसी भी तरह की समस्या होती है।

गांव में है 4 अलग-अलग तालाब

पंचायत सरपंच ने गांव में चार अलग-अलग तालाब खुदवा गर्मी के दिनों में जल स्तर गिरता है। ग्रामीणों के आगमन के लिए रिमाइंडर युक्त चौड़ी सड़कें बना दी गई है। पानी निकासी के लिए साइट चले गए यहां तहसील का सबसे बड़ा गांव है। आजादी से पहले गांव में लोग रहते थे गांव में विकास प्रमुख मुद्दा रहता है। गांव की हर किसान परिवार में अपने बच्चे बच्चों को पढ़ाने के लिए बनी रहती है। यहीं कारण है कि यहां के हर घर में एक पढ़ा-लिखा सरकारी व्यक्ति है।

हर तरह की सुविधा गांव में ही मिलती

बता दें कि इस गांव में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है। अर्थशास्त्र की ट्रेजरी पेमेंट पर निर्भर है ।सभी डॉक्टर इंजीनियर शिक्षक छात्र छात्राओं ने इसी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है। देश के अन्य जिलों के कोने कोने में अपने गांव का नाम रोशन कर रहे हैं ।गांव के वाहनों को इंधन के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है ।यहां पेट्रोल पंप की सुविधा भी है सिंचाई विभाग की कॉलोनी गांव के प्रवेश द्वार पर प्रमुख रूप से बना दी गई है ।लोग सर्व सुविधा युक्त जीवन यापन कर रहे हैं गांव के लोग शहर से जुड़े हुए हैं। प्रत्येक परिवार के सदस्य का मकान ग्वालियर महानगर व अन्य शहरों में अगर इस गांव में किसी भी तरह के बाद विवाद भी हो जाए तो आपस में समझौता कर लेते हैं।

google news