केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा दावा, 2 साल में बदल जायेगा भारत की सड़कों का कायाकल्प, अमेरिका जैसी होगी सड़कें,

भारत की सड़कें 2 सालों में अमेरिका की जैसी बन जाएगी ।इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी है। उन्होंने वादा किया है आने वाले दिनों में सड़कों का कायाकल्प ही बदल जाएगा ।राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में पैसों की कमी नहीं है। उनका दावा है भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पास बजट की कमी नहीं है ।2024 तक अमेरिका जैसी भारतीय सड़कों का बुनियादी ढांचा तैयार कर दिया जाएगा।

google news

2024 तक अमेरिका जैसी होगी भारत की सड़कें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भारत के सभी राज्यों में सड़कों की सौगात दे रहे हैं। आने वाले दिनों में इलेक्ट्रॉनिक हाईवे भी बनाए जाएंगे। वहीं मध्य प्रदेश को कुछ दिनों पहले 2300 करोड रुपए की 6 परियोजनाओं की सौगात दी थी। जिसमें इंदौर के 6 फोरलेन शामिल है। ऐसे में एक और अच्छी खबर है 2024 तक अमेरिका जैसी भारतीय सड़कों का बुनियादी ढांचा तैयार करने की बात केंद्रीय सड़क परिवहन नितिन गडकरी ने कही है। उनका कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में भारत के सड़कों का ढांचा अमेरिका जैसा बन जाएगा।

2 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से देहरादून

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि 2 सालों में ग्रीन एक्सप्रेस से योजना पर सरकार मन बना रही है। इस परियोजना को तैयार हो जाने के बाद दिल्ली से देहरादून और जयपुर से हरिद्वार महज 2 घंटे में पहुंच जाएंगे। मंत्री ने अपने भाषण में इसका समय भी बता दिया है। उन्होंने कहा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पास पैसों की कमी नहीं है। वहां आर्थिक रूप से काफी मजबूत स्थिति में है। एनएचएआई के आर्थिक मजबूती को इस बात से जाना जा सकता है कि देश में हर 500000 किलोमीटर सड़क तैयार की जा रही है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा कही गई इस बात से अनुमान है कि 2024 तक भारत में अमेरिका की जैसी सड़कें होगी। यानी अब हर शहर की दूरी इन सड़कों के बन जाने से कम हो जाएगी। जिससे लोगों को आने जाने में किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

google news