इस साफ्टवेयर इंजीनियर का अनोखा कारनामा, IT कंपनी की जॉब छोड़कर बेच रहे गधे का दूध, जानिए इनकी कमाई

दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं जिनमें काबिलियत और प्रतिभा कूट-कूट कर भरी होती है। ऐसे में अब एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पास एक आईटी कंपनी में अच्छी नौकरी थी लेकिन इस नौकरी को छोड़ कर उन्होंने एक गधे के दूध का फार्महाउस खोल लिया और इससे आप अच्छी खासी कमाई हो रही है। बता दें कि 8 जून को इन्होंने गधे के दूध का फॉर्म हाउस खोला था इससे पहले 1700000 रुपए के आर्डर इन्हें मिल चुके थे।

google news

देश का दूसरा फार्म हाउस खुला

दरअसल इस मामले में श्रीनिवास ने जानकारी देते हुए कहा कि गधों की संख्या लगातार घटती जा रही है। ऐसे में उन्हें पालने का प्लान मन में आया और शादी के दूध का फायदा होता है। उसको देखते हुए उसके लिए आर्डर भी मिल रहे हैं। हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं उनकी उम्र 42 वर्ष है और वहां दक्षिण कन्नड़ जिले के एक गांव में रहते हैं यहां पर उन्होंने गदा फार्म खोला है। यह कर्नाटक में अपनी तरह का पहला और केरल के एर्नाकुलम जिले में स्थापित होने के बाद देश में दूसरा फार्म हाउस है।

2020 में छोड़ी थी सॉफ्टवेयर कंपनी

बता दें कि इस दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं जो कि नौकरी छोड़कर खुद के बिजनेस में अधिक विश्वास करते हैं। ऐसे में अब बीए ग्रैजुएट इस शख्स ने 2020 तक एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम किया था, लेकिन लव डॉन की वजह से गांव आ गए यहां पर उन्होंने 2.3 एकड़ में एक फार्महाउस खोला उसमें उन्होंने कक्कड़ नाथ मुर्गिया, बकरिया, खरगोश पाली। इसके अलावा उन्होंने 20 गधों को भी शामिल किया है। इसके साथ ही उनके मन में विचार आया कि धोबी इनका उपयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में इनकी संख्या घटती जा रही है। इनकी संख्या को बढ़ाने और इसका इस्तेमाल करने के लिए गधे के फार्महाउस का विचार आया और उन्होंने इस फार्महाउस को खोला है।

जाने कितनी होती है पैकेट की कीमत

इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 30 मिलीलीटर दूध के पैकेट की कीमत 150 रुपये होती है। दुकानों और सुपर मार्केट के साथ ही यह पैकेट मॉल में ही मिल जाएंगे। उन्होंने दावा किया है कि पहले 1700000 रुपए के ऑर्डर मिल चुके। इसके साथ ही और भी कई आर्डर आ रहे हैं।

google news