मध्यप्रदेश के इस सरकारी टीचर की अनूठी पहल, बेटी की शादी के लिए बनवाया अनोखा कार्ड, देखकर रह जायेंगे हैरान

बॉलीवुड के अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की हाल ही में शादी हुई है। वहीं दोनों ने मुंबई के पाली हिल स्थित घर ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में पंजाबी रीति रिवाज में सात फेरे लिए हैं। वहीं मध्यप्रदेश के देवास जिले में एक टीचर ने अपनी बेटी की शादी को खास बनाने के लिए एक अनोखे अंदाज में शादी की है जो समाज के लिए एक सीख है। दरअसल टीचर ने अपनी बेटी की शादी पर अनोखा वेडिंग इनविटेशन कार्ड छपवाया है। इस कार्ड में पंचतत्व के साथ ही आदिवासी परंपरा की झलक नजर आती है। इस कार्ड में उन्होंने बिजली बचाओ, प्रकृति बचाओ, बेटी बचाओ, संस्कृति बचाओ का मैसेज भी दिया है जो समाज के लिए एक सीख मानी जा रही है।

google news

शादी के कार्ड में लिखा ये संदेश

दरअसल हर व्यक्ति अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए कई तरह के जतन करते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के देवास जिले के बागली के मालीपुरा गांव में रहने वाले टीचर बालू सिंह मुवेल ने अनोखे अंदाज में अपनी बेटी की शादी का इनविटेशन कार्ड छपवाया है। इस कार्ड में उन्होंने कई तरह के संदेश दिए हैं। जिसमें लिखा है.. भले ही एक रोटी कम खाओ, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ, क्योंकि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा दहाड़े गा जरूर। इसके साथ ही उन्होंने आदिवासी समाज को भी संदेश दिया है जिसमें उन्होंने बिरसा मुंडा के बताए मार्ग पर चलने की सीख दी है इसके साथ ही इसमें आदिवासी गीत भी लिखा हुआ है।

इस तरह के कार्ड के छपने के बाद जिले ही नहीं बल्कि हर तरफ प्रशंसा की जा रही हैं। टीचर ने अपनी बेटी गायत्री की शादी के लिए इस तरह का इनविटेशन कार्ड छपवाया है कि समाज के साथ ही पारिवारिक लोग भी प्रशंसा कर रहे हैं। इस कार्ड को राकेश देवड़ा बिरसावादी ने डिजाइन किया है जो काफी शानदार है। टीचर ने अपनी जानकारी में बताया कि उनकी बेटी की शादी 15 अप्रैल को धार के जतिन के साथ हुई है। वहां शादी परंपरा के साथ ही अनोखे अंदाज में करने के साथ ही समाज को एक नई प्रेरणा देने के उद्देश्य से इस तरह का कार्ड छपवाया गया है।

टीचर बनने का सपना देख रही गायत्री

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बालू सिंह बढ़पुरा प्राथमिक विद्यालय में टीचर है। उनके दो बेटे और एक बेटी भी जिसमें गायत्री जिनकी शादी हो रही है वहां सबसे बड़ी बेटी है। उन्होंने मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हिंदी साहित्य में m.a. किया है। इसके साथ ही वहां B.Ed की तैयारी भी कर रही है। उनका सपना भी अपने पिता की तरह टीचर बनना है। वहीं धार जिले के रहने वाले पडियाल निवासी दूल्हा जतिन इनकी उम्र 7 वर्ष है और यहां भी ग्रेजुएट करे हुए हैं। वहां आईटीआई के साथ कॉम्पीटीशन एग्जाम की तैयारी में लगे हुए हैं।

google news