मध्यप्रदेश में हुई अनोखी शादी, भारतीय प्रेमिका से शादी करने ऑस्ट्रेलिया से आया दूल्हा, धूमधाम से निकली बारात

Madhya Pradesh Bride Australia Groom: देश में शादियों का दौर जोर शोर से चल रहा है ऐसे में कई शादियां ऐसी भी है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है हाल ही में एक ऐसी ही शादी मध्यप्रदेश के मनावर में संपन्न हुई जिसमें भारतीय प्रेमिका को दुल्हन बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन के रहने वाले ऐश हॉन्सचाईल्ड अपने परिवार के साथ मनावर पहुंचे और अपनी प्रेमिका तबस्सुम हुसैन से निकाह किया।

google news
Tabassum Hussain married Australia Groom

बता दें कि यह शादी इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है। गौरतलब है कि अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए दूल्हा 10000 किलोमीटर दूर से आया। इस बात की जानकारी लगते ही दूर दूर से लोग ही शादी को देखने के लिए पहुंचे। बता दें कि इस शादी को भारतीय परंपराओं के साथ में पूरा किया गया। इतना ही नहीं पूरी धूमधाम से बाराती निकाली गई और ऑस्ट्रेलियाई दूल्हा घोड़ी पर बैठकर अपनी दुल्हन को लेने के लिए आया।

विदेशी दूल्हे को देखते रह गए लोग

इतना ही नहीं इस शादी में काफी लोग अपनी शिरकत करते हुए नजर आए और बैंड बाजे पर खूब झूम के नाचे। ऑस्ट्रेलिया से आकर दूल्हा बने ऐश हॉन्सचाईल्ड ने भारतीय की तरह शेरवानी पहनी माथे पर चेहरा भी पहना और डीपी लगा कर घोड़ी पर सवार हुए। इस नजारे को देखकर सभी काफी ज्यादा हैरान रह गए इस शादी से जुड़ी तस्वीरों वीडियो भी काफी ज्यादा चर्चाओं में है दोनों की लव स्टोरी भी काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग रही है।

Tabassum Hussain married Australia Groom 1

गौरतलब है कि तबस्सुम ऑस्ट्रेलिया अपनी पढ़ाई के लिए पहुंची थी ऐसे में इस दौरान ही उनकी मुलाकात ऐश हॉन्सचाईल्ड से हुई थी। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने की कसमें खाई ऐसे में दोनों ने पहले ऑस्ट्रेलिया में ही कोर्ट मैरिज कर ली थी इस बात की जानकारी दुल्हन के भाई द्वारा साझा की गई है। बाद में ऐश हॉन्सचाईल्ड अपने परिवार के साथ तबस्सुम हुसैन के माता-पिता से मिलने आए और अब दोनों ने भारतीय रीति-रिवाजों से शादी की।

google news