दिग्गज कंपनी अडानी ने आमजनता को दी राहत, औंधे मुंह गिरी खाद्य तेलों की कीमत, 30 रुपये हो गया सस्ता

देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन इसी बीच आम जनता के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल अडानी समूह की कंपनी अडानी विल्मर ने बड़ी घोषणा कर दी है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई कीमतों की वजह से अब कंपनी एडिबल ऑयल कैटेगरी के कुछ तेलों की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर रही है। जिसके बाद फॉर्चून ब्रांड के नाम से खाने के तेल अडानी विल्मर बाजार में बेचती है और ऐसे में अब आम जनता को इस तेल में भारी राहत मिली है ।दरअसल आम जनता को अब फॉर्चून सोया तेल कम कीमत में मिल जाएगा।

google news

जानिए किस तेल के कितने गिरे दाम

दरअसल देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। खाद्य तेलों की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से आम जनता की जेब पर भार पड़ रहा है, लेकिन इसी बीच फॉर्चून कंपनी ने सोया तेल के दाम में कटौती की घोषणा कर दी है। सोया तेल की कीमत में 30 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है ।सोया तेल की कीमत पहले 195 रुपये प्रति लीटर थी जो अब घटकर 165 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं कई तेलों की कीमत 150 रुपये तक पहुंच गई है।

राइस ब्रान 15 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है, जबकि इसका दाम 225 रुपये प्रति लीटर से 210 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं सूरजमुखी के तेल के दाम में 11 रुपये की कटौती देखने को मिली है। इसके पहले यह तेल 210 रुपये से 199 रुपये हो गया है। वहीं सरसों के तेल की कीमत में भी अदानी विल्मर ने 5 रुपये की कटौती कर दी है। वहीं 195 रुपये में मिलने वाला तेल अब 190 रुपये का मिलेगा।

2 हफ्ते में बाजार में पहुंचेंगा सस्ता तेल

अडानी विल्मर कंपनी की तरफ से सोया तेल की कीमतों में की गई कटौती के बाद आम जनता ने राहत की सांस ली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट की वजह से तेल के दाम कम हो गए हैं। पुराने एमआरपी प्रिंट वाला तेल अभी बाजार में बिक रहा है, लेकिन नए एमआरपी वाला तेल जल्द ही बाजार में घटे हुए दाम पर आने के बाद ग्राहकों को सस्ता मिलेगा। जानकारी मिली है कि 2 हफ्तों में गोदाम से निकाल कर बाजार में पहुंचा दिया जाएगा ।खाने का तेल बनाने वाली कई कंपनियों ने अब इन तेलों की कीमतों में कटौती करने की बात कही है।

google news

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो तिलहन की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। यहीं कारण है कि अब अडाणी समूह ने भी अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए तेल की कीमत में कटौती कर दी है। एक समय था तेल की कीमत लगातार बढ़ रही थी जिसकी वजह से आम जनता काफी परेशान थी, लेकिन अचानक गिरावट आने की वजह से आम जनता ने राहत की सांस ली है।