भाजपा विधायक का गाड़ी को धक्का देते वीडियों वायरल, कांग्रेस ने ली चुटकी, बोले-पेट्रोल-डीजल महंगा होने का असर

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर हर दिन कुछ ना कुछ वायरल हो ही जाता है। इन दिनों शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र रघुवंशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विधायक अपने निजी वाहन में धक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं। जनता सहित कांग्रेस ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया है और पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो के बीच विधायक की जमकर चुटकी ली है। इसके साथ ही कई तरह की प्रतिक्रिया भी आम जनता की तरफ से सामने आ रही है।

google news

निजी वाहन में धक्का लगाते नजर आए विधायक

भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि बढ़ती डीजल पेट्रोल की कीमतों से भाजपा के विधायक खुद ही प्रभावित हो रहे हैं तो अब जनता का क्या हाल हो रहा होगा। यह लोग समझ सकते हैं कि जनता को डीजल पेट्रोल की कीमत के कारण कितनी परेशानी उठाना पड़ रही है।

विधायक वीरेंद्र रघुवंशी शादी समारोह से वापस लौट रहे थे ।लौटते समय भोपाल इंदौर रोड के टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ी बंद हो गई काफी देर घोषित करने के बावजूद जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो उन लोगों ने उतरकर गाड़ी को धक्का दिया। इनमें विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी शामिल थे। उनका कहना है कि वाहन की बैटरी में खराबी आ गई जिसकी वजह से गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए धक्का दिया गया था।

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने किया ये ट्वीट

वहीं भाजपा विधायक के द्वारा गाड़ी को ठोकर मारते हुए अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस ने विधायक के इस वायरल वीडियो पर चुटकी ली है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा… पेट्रोल डीजल महंगा होने का असर अब भाजपाइयों पर भी नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश के कोलारस के भाजपा विधायक अपनी गाड़ी को धक्का मारते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कई लोगों के द्वारा भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

google news