मध्यप्रदेश के हनुवंतिया में नवंबर से होगा जल महोत्सव, जानें क्या होगा यहां इस बार सबसे खास

नवंबर 2022 में हनुवंतिया में जल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस बार पर्यटकों को सुविधा की सौगात के साथ ही स्वच्छता की मिसाल से भी रूबरू कराया जाएगा। स्वच्छता की दौड़ में लगातार छह बार सिरमौर बन चुके इंदौर ने आखिर किस तरह से नामुमकिन काम को भी मुमकिन किया है इसकी बानगी पेश की जाएगी। पर्यटक उससे प्रभावित होकर अपने शहर के बारे में उस दिशा में सोच सकेंगे।

google news

स्वच्छता के मॉडल से कराएंगे रूबरू

हनुमंतिया खंडवा जिले के अंतर्गत है और यहां पर जल महोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। टेंट सिटी में प्लास्टिक के रूप में केवल पानी की बोतल ही उपयोग की जा सकेगी। जिला सूखा कचरा अलग-अलग ग्रहण करने की नीति के अलावा कचरा पेटियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी और प्लास्टिक की बोतल का रिसाइकल करने के प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं। इंदौर के स्वच्छता के मॉडल की कई बातों को अपनाया जाएगा और इसका प्रचार भी करेंगे।

2 महीने तक जारी रहेगा ये कार्यक्रम

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा हनुमंतिया में किए जाने वाले जल महोत्सव को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है। नवंबर के अंतिम सप्ताह में जल महोत्सव होगा । 2 माह तक यह जारी रहेगा। इस बार ना केवल टेंट की व्यवस्था में बदलाव करेंगे बल्कि यहां की खूबी के साथ पर्यटकों को इंदौर और उसके स्वच्छता की खूबी से भी रूबरू करवाएंगे।

नर्मदा नदी से जल प्रदाय की व्यवस्था है। इस बार पानी और भी औपचारिक कर लाए जाने के लिए पर्यटन विभाग व स्थानीय प्रशासन प्रस्ताव भेजा है, ताकि पर्यटक स्थल मिल सके कटआउट व्यवस्था को बढ़ावा दिया जाएगा एवं पाटनर हितेश्वर सिंह के अनुसार करीब 2 टन में पर्यटकों के लिए होंगे। इस पूरी टेंट सिटी के प्लास्टिक मुक्त रखने की योजना है ट्रेन सिटी में सिंगल में प्लास्टिक में बंद सुनना विक्रय होगी ना ही प्लास्टिक के बर्तन भोजन इसमें परोसा जाएगा।

google news