खुशखबरी: आम जनता की हुई बल्ले-बल्ले अब नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर, आधार कार्ड से घर बैठे होंगे सभी कार्य

डिजिटलाइजेशन के इस दौर में ज्यादातर कामों को ऑफलाइन से हटाकर ऑनलाइन किया जा रहा है। ताकि लोगों का समय और पैसा दोनों ही बचाया जा सके। बता दें कि आज के समय में ज्यादातर काम घर बैठकर भी आसानी से किए जा सकते हैं। लेकिन ऑफलाइन व्यवस्था भी इसलिए रहती है कि बहुत सारे लोगों को ऑनलाइन चीजें समझ में नहीं आती है। इस वजह से वह इन्हें ऑफलाइन भी कर सकते हैं।

google news

लेकिन सरकार ज्यादातर चीजों में ऑनलाइन को ऐड कर रही है ताकि लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े ऐसे में हाल ही में आरटीओ को लेकर भी एक बड़ा कदम सरकार द्वारा उठाया गया है। बता दें कि पहले आरटीओ ऑफिस में व्यक्ति सुबह जाता था और शाम को वापस खाली हाथ ही लौटना पड़ जाता था। लेकिन अब 58 ऐसे कार्यों को ऑनलाइन जोड़ दिया गया है। जो कि आराम से घर बैठे या फिर कहीं से भी ऑनलाइन किया जा सकता है।

लोगों को मिलेगी परेशानियों से मुक्ति

हालांकि जिन्हें ऑफलाइन चीजें समझ में आती है वहां इन्हें ऑफलाइन भी जाकर कर सकते हैं। गौरतलब है कि आज यानी शनिवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने इस बात की जानकारी दी है कि अब आरटीओ से संबंधित तकरीबन 58 ऐसे कार्य जिनके लिए लोगों को आरटीओ ऑफिस आना पड़ता था वह अपनी स्वेच्छा से अपने आधार कार्ड के जरिए ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

इनमें आरटीओ ऑफिस से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्य आ जाते हैं जैसे गाड़ी का ट्रांसफर करवाना, लाइसेंस बनवाना, कागज पंजीकृत करवाना और भी काफी सारी सुविधाएं अब ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी यह सब सेवा का लाभ आप अपने घर बैठे अपने आधार कार्ड की मदद से कर सकते हैं क्योंकि आधार कार्ड वेरिफिकेशन के बाद ही आप इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

google news

बता दें कि यदि आप लाइसेंस बनवाना चाहते हैं। लर्निंग लाइसेंस लेना चाहते हैं या फिर उसे रिन्यू करना चाहते हैं तो आप यहां घर बैठे ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं आप अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट का मुद्दा, हो या फिर कंडक्टर लाइसेंस में पते में किसी भी प्रकार का बदलाव करना हो और भी सारी सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको बस स्वैच्छिक आधार पर आधार प्रमाणीकरण से गुजरना पड़ता है। इसके बाद आप आसानी से अपना कार्य ऑनलाइन कर सकते हैं।