मध्यप्रदेश में करोड़ों की लागत से बनेंगे 6 मेडिकल कॉलेज, इन जिलों से हजारों स्टूडेंट अब बनेंगे डॉक्टर

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए कई तरह के काम कर रही है। इसके साथ ही कई नए कॉलेज की स्वीकृति भी प्रदान करने में लगी है। ऐसे में अब मध्य प्रदेश के 6 जिलों को नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है। यह मेडिकल कॉलेज करीब 1200 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होंगे ।इन नए मेडिकल कॉलेज के बनने के बाद प्रदेश भर के हजारों युवा पढ़ लिखकर डॉक्टर बनेंगे। खास बात यह है कि मेडिकल कॉलेज उन जिलों में खुलने जा रहे हैं जहां सालों से विकास कार्य की रफ्तार धीमी पड़ी हुई है। ऐसे में इन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद निश्चित ही विकास की रफ्तार बढ़ेगी।

google news

इन जिलों में खुलेंगे 20 नए मेडिकल कॉलेज

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार लगातार कई जिलों को सौगात देने में लगी है। ऐसे में अब छह जिलों को नए मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। बता दें कि मध्य प्रदेश के 6 जिलों में करीब 20 सरकारी नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे ।यह कॉलेज मंडला, सिंगरौली ,शिवपुर, नीमच ,राजगढ़, मंदसौर जिले में खुलेंगे। वहीं नीमच जिले में इसको लेकर काम किया जा रहा है। इन जिलों में अगर देखें तो विकास की रफ्तार थोड़ी धीमी नजर आ रही है ,लेकिन जैसे ही यहां पर नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे दूरदराज के बच्चे इन जिले में पढ़ने के लिए पहुंचेंगे।

जानिए कितनी लागत में तैयार होंगे ये कॉलेज

बता दें कि जमीन से लेकर निर्माण कंपनी व टेंडर समेत सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बस अब इसके भूमि पूजन का इंतजार किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों के आदेश के बाद इसका निर्माण शुरू हो सकता है ।अगर नीमच जिले की बात करें तो यहां पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए कई वर्षों से खुली आंखों से सपना संजोए हुआ था ।

आखिरकार अब सरकार की तरफ से इसके निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। मेडिकल कालेज के निर्माण के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को भी चार चांद लग जाएंगे और अब तक उदयपुर भीलवाड़ा समेत राजस्थान के शहरों में उपचार के लिए जिले वासियों की निर्भरता भी कम हो जाएगी। संख्या 9452 वर्ग मीटर की जमीन पर 255.78 करोड़ की लागत से अभी नए मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है।

google news

साढ़े 8 लाख जनता ने किया था आंदोलन

बता दें कि लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। दो बार जिला बंद कराने के बाद भी मेडिकल कालेज की सौगात नहीं मिली थी। आखिरकार अब कैबिनेट से इस को मंजूरी प्रदान की गई है। ऐसे में अब इस कॉलेज का भूमि पूजन का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही भूमि पूजन होगा अधिकारियों से हरी झंडी मिलेगी वैसे ही इसके निर्माण कार्य का काम भी शुरू हो जाएगा।

हालांकि इसके निर्माण कार्य की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस जिले में नीमच जागरण मंच के बैनर तले साढ़े 8 लाख जनता ने एक स्वर में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की आवाज उठाई थी। आखिरकार इनका आंदोलन सफल रहा 30 नवंबर 2021 को नीमच में मेडिकल कॉलेज के लिए 255.78 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी। ऐसे में अब जल्दी ही यहां पर नए कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। वहीं सबसे अच्छी बात यह है कि इन कॉलेजों में कई बच्चे पढ़कर डॉक्टर बनेंगे।