मध्यप्रदेश में बुवाई में देरी से आसमान छुएगी दलहनों की कीमत, 10 से 15 प्रतिशत तक भाव बढ़ने की संभावना

इस समय बारिश के अभाव में किसान अपनी फसल की बोनी नहीं कर पा रहे है। इसका असर अब बाजारों में देखने को मिल रहा है। दरअसल किसान अपनी दलहनों की बोनी नहीं कर पा रहे हैं जिसकी वजह से अब लगातार बाजार में दलहनों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। मनोवैज्ञानिकों की मानें तो अगस्त तक दलहनों के दाम 10 से 15% तक बढ़ सकते हैं। वहीं बीते 15 से 10 दिनों के अंदर ही मसूर, उड़द और तुवर के दाम में 8 से 15% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके अलावा म्यांमार, मलावी एवं मोजाम्बिक जैसे देशों में भी दलहनों के भाव में तेजी देखने को मिली है इससे आयात महंगा पड़ रहा है।

google news

इस वजह से बढ़ेगा दलहनों का भाव

दरअसल एक तरफ मानसून की बारिश नहीं होने की वजह से किसान अपने खेतों में बोनी नहीं कर पा रहे हैं। इस समय सोयाबीन, तुवर, मसूर और उड़द की बोनी का समय है, लेकिन बारिश नहीं होने की वजह से किसान इन फसलो की बोनी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में जितनी लेट बोनी होगी नई फसल आने में उतना ही समय लगेगा। ऐसे में पुराना स्टॉक जो बचेगा उसमें भाव तेज हो सकता है ।कनाडा के पश्चिम भाग में अगले महीने से मशहूर की नई फसल की कटाई भी शुरू होने वाली है। जिससे क्षेत्रफल लगभग सामान्य रहा है और मौसम पिछले साल से बेहतर है, लेकिन कई क्षेत्रों में अभी तक बोनी नहीं हुई है जिसकी वजह से दलहनों का भाव बढ़ सकता है।

जानिए दलहनों के ताजा भाव

मौजूदा स्टॉक की मशहूर में कारोबार सुस्त पड़ा हुआ है। खरीददार अगली फसल के इंतजार में बैठे हुए हैं। इसके अलावा चने में लेवाली का समर्थन मिलने से भाव तेज रहा है। चना 4850 रुपये प्रति क्विंटल बिका है। इसके अलावा चना 4825 से 4850 रुपये, विशाल 4500 से 4750 रुपये, मसूर 6950 से 6975 रुपये, मूंग 5800 से 6000 रुपये, एवरेज 5000 से 5502 और सफेद नई 6550 से 6700 रुपये, कर्नाटक 6700 से 6850 रुपये,निवाड़ी 5500 से 6300 रुपये, उड़द 6800 से 7100 रुपये का भाव रहा है।

इसी तरह काबली चने की बात करें तो 4244 रुपये किलो बिक रहा है। ऐसे में 11100,10900, 10700 और 9500 रुपये भी मिल रहा है। इसी तरह चावल की बात करें तो इंदौर में बासमती 10000 से 11000 रुपये, दुबार 8000 से 8500 रुपये, दुबार 7000 से 7500 रुपये,मिनी दुबार 6500 से 7000 रुपये और कई तरह के चावल हैं जिनके भाव स्थिर बने हुए हैं।

google news