मध्यप्रदेश के युवाओं और आदिवासियों को सौगात, स्वतंत्रता दिवस पर की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये बड़ी घोषणा, जल्द मिलेगा लाभ

देशभर में 15 अगस्त यानी आजादी का 75 वां वर्ष मनाया जा रहा है। इस मौके पर केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली है ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के आदिवासियों और युवाओं को कई बड़ी सौगात देने की घोषणा कर दी है।

google news

पोकलेन ड्राइवर्स को देंगे 2-2 लाख का इनाम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से संबोधन करते हुए आदिवासी और युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 सितंबर को मध्यप्रदेश में पूरी तरह से पैसा एक्ट लागू करने की घोषणा कर दी इ।सके साथ ही उन्होंने राजधानी भोपाल में वीर भारत स्मारक बनाने के साथ ही कारम डैम आपदा से बेहतर ढंग से निपटने वाले पोकलेन ड्राइवर्स को 2-.2 लाख का इनाम देने की घोषणा की है। इसके अलावा पोकलेन ड्राइवर्स को इनाम देने के साथ ही उन्हें सम्मानित करने और युवाओं के लिए हर महीने रोजगार मेले का आयोजन करने की भी बात कही गई है।

गरीबों को भी मिलेगा अब पक्का मकान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन आवास योजना की भी घोषणा कर दी है। इस दौरान सबको मकान देने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही भूमाफिया और दबंगों से मुक्त कराई गई। 21000 एकड़ जमीन पर गरीबों के लिए स्वराज कॉलोनी बनाकर उन्हें मकान दिए जाएंगे ।मुख्यमंत्री ने कहा मैं जन आवास योजना की भी घोषणा करता हूं ।ऐसे लोग जो प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र नहीं है उन्हें योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार मकान देगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस समय पूरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ में भी मल्हार गाकर मना रहे हैं। घनघोर बारिश के बीच हमारे वीर जवान खड़े हुए हैं। अपने जवानों के हौसले संयम ढेर और संकल्पों देख कर आज विश्वास के साथ में यह कहता हूं कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत माता की की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता है।

google news