मध्यप्रदेश में मौजूद है अनोखा मंदिर, गदा नहीं तलवार लिए विराजमान है बजरंगबली, वजह है हैरान करने वाली

मध्यप्रदेश: राम भक्त हनुमान को आज हर घर में पूजा जाता है गांव से लेकर शहर तक बजरंगबली के आने को मंदिर मौजूद है। जहां पर भक्त अपनी पूरी आस्था के साथ जाते हैं और बाबा उनकी पुकार जरूर सुनते हैं। लेकिन आपने हमेशा से ही यही देखा होगा कि बजरंगबली की मूर्ति के साथ में गदा दिखाई देता है। लेकिन आज हम आपको मध्य प्रदेश के किसानों का मंदिर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां पर बजरंगबली तलवार के साथ में नजर आते हैं।

google news
Hanuman ji with Talwar

इतना ही नहीं इस प्रतिमा की विशेषता यह है कि इसमें बजरंगबली की एक ही साइड दिखाई देती है प्रतिमा को देखकर यह प्रतीत होता है मानव बजरंगबली एक्साइट करवट कल के लेटे हैं क्योंकि इस प्रतिमा में बजरंगबली की एक ही आंख दिखाई देती है यहां मंदिर तकरीबन 500 साल पुराना बताया जाता है मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले महंत लखन दास महाराज बताते हैं कि यहां मंदिर में काफी चमत्कार होते हुए उन्होंने देखे हैं।

पुजारी पिछले 35 वर्षों से वह खुद भगवान की आराधना कर रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि यह मंदिर इतना ज्यादा पुराना है कि यहां पर राजा महाराजा युद्ध से पहले दर्शन करने के लिए आते थे और इस मंदिर को काफी चमत्कारी भी माना जाता है। लेकिन यहां पर मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु इस प्रतिमा को देखकर काफी आश्चर्यचकित हो जाते हैं। क्योंकि प्रतिमा की एक ही आंख दिखाई देती है और गदा की जगह तलवार बजरंगबली के जितने भी मंदिर है सभी मैं बजरंगबली गदा के साथ में नजर आते हैं लेकिन यहां एक अनोखा मंदिर हैं।