आखिर शिवराज के इस मंत्री ने कमलनाथ से क्यों मांगे 2 हजार करोड़, वजह जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान

मध्यप्रदेश में किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा अभी भी चल रहा है। आए दिन बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमला बार होते हुए नजर आ रहे हैं। विधानसभा में एक और जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को किसानों की कर्ज माफी का ऐलान किया है तो वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कर्ज माफी को लेकर हमला बोला है। दरअसल कृषि मंत्री उमरिया जिले के अंदर आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि पहले किसानों के दो 2000 कर्ज माफ करें।

google news

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक तरफ विधानसभा में किसानों को कर्ज माफी पर बड़ी राहत दी है। इसके साथ ही दूसरी ओर उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं को भी बिल माफ करने को लेकर घोषणा की है। मंगलवार को कृषि मंत्री कमल पटेल उमरिया जिले के अल्पप्रवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कर्ज माफी के सवाल पर कांग्रेस की 15 महीने की सरकार को लेकर कमलनाथ पर तंज कसा है। कमल पटेल ने कहा कि 15 महीने की सरकार ने किसानों की फसल बीमा की 1 का प्रीमियम जमा नहीं किया ।जिसकी वजह से किसानों को दो-दो हजार करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसलिए कमलनाथ को किसानों को 2000 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति करनी चाहिए।

जनता नहीं करेगी कांग्रेस पर भरोसा

इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है और उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले 2000 करोड़ रुपए किसानों को दें और माफी मांगे। इनकी वजह से मध्य प्रदेश के किसानों के प्रभावित फसल की बीमा राशि 110000000 होती थी, लेकिन प्रीमियम जमा नहीं होने की वजह से सरकार को 9000 करोड़ रुपए मिले है। कांग्रेस 2018 में सरकार बनाकर आमजन और किसानों को बहुत बड़ा धोखा दिया है। इसलिए अब जनता इन्हें कभी माफ नहीं करने के साथ भरोसा नहीं करेगी।

बिजली विभाग के सीएमडी को दिए निर्देश

दरअसल उमरिया जिले में अपने अल्प प्रवास के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा के घर पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें बिजली ट्रांसफार्मर की वजह से किसानों की फसल सूखने की शिकायत मिली थी । इस पर उन्होंने बिजली विभाग के सीएमडी से फोन पर बात की और ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए हैं।

google news