इंदौर से नई दिल्ली का सफर करने वालों की बल्ले बल्ले, 24 अगस्त से शुरू हो रही ये स्पेशल नई ट्रेन, सप्ताह में 3 दिन चलेगी

मध्य प्रदेश के रेलवे यात्रियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल आर्थिक राजधानी इंदौर से दिल्ली का सफर करने वाले यात्रियों का सफर अब और भी आसान होने जा रहा है। दरअसल इंदौर से दिल्ली के लिए अब एक नई सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात मिल गई है। यह ट्रेन 24 अगस्त यानी बुधवार से शुरू होने से इंदौर से दिल्ली मथुरा जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। यह सुपरफास्ट ट्रेन चलने की वजह से यात्रियों को सफर में अन्य ट्रेनों की अपेक्षा कम समय लगेगा और ट्रेन इंदौर शहर से प्रति सप्ताह 3 दिन चलेगी।

google news

सप्ताह में 3 दिन चलेगी ये नई सुपरफास्ट ट्रेन

रक्षाबंधन जन्माष्टमी और कई त्योहारों को लेकर इस समय ट्रेन बस में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में मध्य प्रदेश में रेलवे यात्रियों के लिए एक नई ट्रेन की सौगात दी गई। दरअसल इंदौर से देश की राजधानी दिल्ली तक अब एक नई सुपरफास्ट ट्रेन शुरू की गई है। यह ट्रेन इंदौर शहर के प्रति सप्ताह 3 दिन चलाई जाएगी जिससे इंदौर से दिल्ली मथुरा जाने वाले यात्रियों को काफी कुछ सुविधा मिलेगी ।इंदौर शहर के ट्रेनों के बेड़े में 1 नई ट्रेन और जोड़ने जा रही है। बीते दिनों इंदौर से दिल्ली के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनों को रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। बुधवार को इस ट्रेन का टाइम टेबल भी रेलवे की तरफ से जारी किया गया है।

जानिए इस नई सुपरफास्ट ट्रेन का शेड्रयूल

रेलवे के द्वारा इंदौर से दिल्ली और मथुरा के बीच चलाई जाने वाली इस ट्रेन को लेकर रेलवे की तरफ से टाइम टेबल जारी किया गया है। इस टाइम टेबल के अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलाई जाएगी। अगले सप्ताह से इस ट्रेन को शुरू किया जाएगा ।इंदौर से बुधवारए शुक्रवार और रविवार को शाम 4:45 को शुरू होकर 5:05 को दिल्ली पहुंचेगी। खास बात यह है कि यह ट्रेन सबसे सुपर फास्ट होगी और इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को कम समय में पहुंचा दिया जाएगा। इस नई ट्रेन में दिल्ली से गुरुवारए शनिवार और सोमवार शाम 7:15 को शुरू होगी। पलवल मथुरा एवं नागदा स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव है।

वहीं इंदौर से अगले दिन सुबह 6:45 को यह पहुंच जाएगी। सांसद शंकर लालवानी ने जानकारी देते हुए कहा कि इंदौर से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों में भी अधिकतर देखी जाती है। अधिकांश यात्री ट्रेन की वेटिंग को लेकर काफी परेशान होते हैं। इनकी परेशानियों को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की गई और आखिरकार अब नई सुपर फास्ट ट्रेन की सौगात मिली है।

google news