Traffic Challan: कार में बैठने वाले हो जाए सावधान! नहीं बरती सावधानी तो कटेगा 1000 का चालान, जाने नए नियम

Traffic Challan: यातायात व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कई तरह के ट्रैफिक रूल बनाए गए हैं, इनसे लोगों को समय-समय पर अवगत भी करवाया जाता है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग सावधानी नहीं बरतते है। जिसका खामियाजा उन्हें मोटा चालान कटवा कर या फिर खुद को चोट पहुंचाकर भुगतना पड़ता है। गौरतलब है कि बहुत से ट्रैफिक रूल तो ऐसे भी होते हैं जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती हैं। जिसका खामियाजा उन्हें पकड़े जाने के बाद मोटे चालान भरने के दौरान होती है।

google news

आज हम इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे ही नियम के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि सरकार द्वारा बहुत सख्ती के साथ में अपनाया जा रहा है। इस नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों के चालान भी कट रहे हैं। दरअसल, देश के बड़े शहरों में कार को चलाते समय ड्राइवर को सीट बेल्ट पहनना जरूरी है। यदि वह ऐसा करता हुआ नहीं पाया जाता है तो चलानी कार्रवाई की जाती है। लेकिन अब नए नियम के अनुसार कार में पीछे बैठने वाले को भी अब सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

ट्रैफिक पुलिस अब सख्ती दिखाने लगी है

बता दें कि यदि कोई व्यक्ति यह नियम का पालन करता हुआ नहीं पाया जाता है तो कम से कम ₹1000 चालान कट सकता है। वहीं इस क्रम में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है, लोगों से रफ्तार और सीट बेल्ट को लेकर लगातार जागरूकता फैलाई जा रही है। जो इस नियम का पालन नहीं कर रहा है उनके ऊपर चालानी कार्रवाई को भी किया जा रहा है।

वहीं इस विषय में पुलिस उपायुक्त आलाप पटेल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कि लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। ट्विटर के माध्यम से भी लोगों के बीच में जागरूकता फैलाई जा रही है, और चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। हालांकि पहले से ही यह नियम लागू है लेकिन इसमें आप युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सीट बेल्ट के साथ ही नाबालिगों पर गाड़ी चलाने और लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर भी लगातार मुहिम छिड़ी हुई है लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्य कर रही है।

google news