मध्यप्रदेश के कलाकारों ने मनाई ये शॉर्ट फिल्म, ड्राइवर की जिंदगी को इस तरह दिखाया, अब हर तरफ हो रही चर्चा

इस समय शॉर्ट मूवी का चलन काफी बढ़ चुका है। लोग शॉर्ट मूवी देखना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के स्वच्छ शहर इंदौर के महू में रहने वाले कलाकारों ने मिलकर अब एक शानदार शॉर्ट फिल्म बनाई है। यह फिल्म 30 मिनट की जरूर है, लेकिन इसमें मध्यम परिवारों की स्थिति और एक ड्राइवर की जिंदगी के बारे में बताया गया है। यह फिल्म काफी पसंद की गई है। इस फिल्म में वह डॉक्टर अंबेडकर नगर के कलाकारों ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई है जिनकी अब काफी सराहना की जा रही है।

google news

इन कलाकारों ने बनाई ये शॉर्ट फिल्म

दरअसल मध्यप्रदेश में उभरते कलाकार अपनी प्रतिभा को लेकर सामने आ रहे हैं। भले ही उन्हें बड़ा मंच नहीं मिला हो लेकिन अपनी प्रतिभा को छोटे मंच पर ही दिखा रहे हैं। इसमें इनकी मदद सोशल मीडिया कर रही है। इसके माध्यम से शॉर्ट फिल्म बनाकर अपनी प्रॉपुलिटि बढ़ाने के साथ ही लोगों को भी कई तरह के संदेश देते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही इंदौर में महिला और लड़कियों पर हो रहे अत्याचार से कैसे बचा जाए। इसके लिए शॉर्ट में बनाई गई थी यह फिल्म राघवेंद्र बाबा प्रोडक्शन के अंतर्गत बनाई गई थी जिसमें भी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई थी। ऐसे में अब मध्यम परिवारों की स्थिति और एक ड्राइवर की जिंदगी पर बनाई गई 30 मिनट की है फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है।

इन जगह पर हुई फिल्म की शूटिंग

इस फिल्म में मुख्य कलाकार दिनेश सोलंकी है जो कि एक ड्राइवर के रूप में नजर आते हैं। जबकि ग्रहणी और कामकाजी पत्नी का अभिनय पुणे निवासी ज्योति मालपानी ने निभाया है। उनकी लाडली पुत्री बनी है गवली पलासिया निवासी इरा सोहनी। इसके साथ ही बाल कलाकार नियति बघेल के अलावा मेहमान कलाकारों में फरजाना फ़्रें कलीम मालपानी ,कर्नल मोनिका प्रभा व अन्य शामिल है। इस फिल्म की शूटिंग कोदरिया, सिमरोल रोड, गवली पलासिया के ढाबे महू के हॉट मैदान चिनार पार्क, माल रोड समेत अन्य जगह पर की गई है।

जानिए कब यूट्यूब पर होगी रिलीज

बता दें कि यह फिल्म लोगों के द्वारा काफी पसंद की गई है ।गुरुवार को इसे एक स्कूल के हाल में लांच किया गया था। इसके लॉन्चिंग के समय पूर्व वाइस चांसलर नरेंद्र धाकड़ और अंजना धाकड़ ने पोस्टर लांच किया। विशेष अतिथि के रूप में कर्नल साहब मौजूद थे। 15 जुलाई की शाम 5:00 बजे से यूट्यूब पर प्रदर्शित की जाएगी ।वहीं फिल्ममेकर फ्रैंकलिन ने बताया आज के दौर में फिल्म बनाने में बहुत पैसा खर्च होता है। ऐसे में लघु फिल्म का बजट होता है जिसे बनाया जा रहा है महू में ऐसे लोग भी हैं जो महू की प्रतिभा को प्रकाश में लाने के लिए पूरा सहयोग कर रहे हैं।

google news