मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की बड़ी घोषणा, इस योजना के लिए 11 हजार करोड़ रुपये की दी मंजूरी, 18 जिलों को मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय और नगरी निकाय चुनाव खत्म हो चुका है। आगामी समय में विधानसभा चुनाव होना है ।इसके तैयारी में मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार जुट गई है। दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शासकीय योजनाओं पर विशेष फोकस कर रहे हैं। और हर वर्ग को राहत देने के लिए कई तरह की योजना चला रहे हैं। इसी कड़ी में हर घर तक शुद्ध जल पहुंचे इसके लिए जल जीवन मिशन योजना चलाई जा रही है ।इस योजना का अभी तक कई जगह पर लोगों को लाभ मिल चुका है और कहीं जगह इस योजना का काम भी जारी है। जल जीवन मिशन में 11000 करोड़ से अधिक पुनरीक्षित योजना मंजूर की गई है। इसके तहत 6000 से अधिक गांव और भी शामिल हो गए हैं।

google news

इन जिलो को मिलेगा इस योजना का लाभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल जीवन मिशन योजना संचालित कर रहे हैं ।इससे हर घर तक नल से शुद्ध जल पहुंचाया जा रहा है। जल जीवन मिशन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 11000 करोड़ 72 लाख की पुनरीक्षित 25 समूह जल प्रदाय योजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी है। मध्य प्रदेश जल निगम जल प्रदाय योजना के निर्माण का कार्य भी शुरू हो चुका है। इन योजनाओं से राजधानी भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर और ग्वालियर संभाग के 18 जिलों की ग्रामीण आबादी को हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाए जाने की व्यवस्था की जा रही है।

अब तक इन जिलों को मिला है लाभ

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति बिना जल के नहीं रहे। हर घर में शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा। इसके लिए जल जीवन मिशन योजना लगातार संचालित की जा रही है और हर वर्ग को इसका लाभ मिले इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल प्रदाय योजना से 6261 गांव के 934000 से अधिक परिवारों को अब तक शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल चुकी है। योजना विदिशा, भोपाल, रायसेन ,मंदसौर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, छिंदवाड़ा, खरगोन, खंडवा, बेतूल, सागर और दमोह, सितमगढ़ ,छतरपुर ,दतिया, शिवपुरी जिले में एक से अधिक ग्रामीण आबादी को योजना का लाभ मिला है और उनके घर में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना के तहत 5115000 से अधिक ग्रामीण परिवारों को उनके घर तक नल जल योजना के तहत शुद्ध जल पहुंचाया जा चुका है। करीब 5300 गांव ऐसे हैं। जिनमें प्रत्येक परिवार के घर तक जल की सुविधा पहुंची है। वहीं प्रदेश की ग्रामीण आबादी उनके घर पर ही नल कनेक्शन को जल उपलब्ध करवाने के लिए जल प्रदाय योजना का कार्य बड़े स्तर पर चल रहा है। ऐसे में 8000 से अधिक गांव में 70 से 90% और 16300 गांवों के कार्य 70 परसेंट तक पूरे हो चुके हैं। वहीं इसी महा 6000 से अधिक गांवों को शुद्ध जल मिल जाएगा ।

google news