बढ़ते पेट्रोल-डीजल के बीच लिया बड़ा फैसला, इंदौर भोपाल में जल्द शुरू हो रही इलेक्ट्रिक बसें, यात्रियों को मिलेगा सस्ता सफर!

मध्य प्रदेश के बड़े शहर इंदौर और भोपाल में लगातार पेट्रोल डीजल के साथ ही प्रदूषण बढ़ रहा है। अब इन के दबाव को कम करने के लिए शासन प्रशासन की और से इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने योजना पर काम किया जा रहा है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इंदौर और भोपाल में इलेक्ट्रिक बसे जलाई जाएगी। जिससे ना सिर्फ लोगों को ज्यादा किराया देना पड़ेगा, बल्कि शहर में प्रदूषण भी नहीं फैलेगा। ऐसे में अब पहले 10 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है। वहीं आगामी समय में अगर जरूरत पड़ी तो बसों की संख्या और भी बढ़ा दी जाएगी।

google news

यात्रियों को मिलेगा ये लाभ

दरअसल पेट्रोल डीजल से चलने वाली बसों से शहर में काफी प्रदूषण फैलता है। जिससे दूसरे वाहन चालकों को प्रदूषण से परेशान होना पड़ता है। ऐसे में अब इलेक्ट्रिक बसों से प्रदूषण भी नहीं फैलेगा। वहीं इलेक्ट्रिक बस 12 रुपये की लागत में 1 किलोमीटर तक चलेगी। वहीं अगर डीजल पेट्रोल वाली बसों की बात करें तो 1 किलोमीटर में 30 रुपये का खर्च आता है। इस लागत को कम करने के साथ ही आम जनता को राहत देने के इरादे से अब इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने पर तैयारी की जा रही है।

जानकारी मिल रही है जिन शहर में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी। वहां एक बार फुल चार्ज करने के बाद करीब 250 किलोमीटर तक चल पाएगी। इंदौर और भोपाल में एक निजी कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रिक बसों की सेवा शुरू की जा रही है जिसमें वहां कंपनी इन दोनों शहर में ढाई सौ करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। इसके साथ ही बसों के चार्जिंग स्टेशन भोपाल और इंदौर में बनाए जाएंगे। इन बसों के चलने से यात्री कम किराए में आसानी से सफर कर पाएंगे।

भविष्य में शहर में दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक वाहन

बता दें कि इस समय इंदौर और भोपाल में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। वहीं डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहन शहर में काफी प्रदूषण फैलाते हैं ।इन समस्याओं से बचने के लिए अब निजी कंपनियों के द्वारा इंदौर और भोपाल में इलेक्ट्रिक वाहन की शुरुआत की जा रही है। वहीं जोमैटो कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के पास भी इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिलते हैं। ऐसे में आगामी समय में शहर में इलेक्ट्रिक वाहन ही अधिकतर देखने को मिलेंगे।

google news