सांची उत्पाद खरीदने वाले हो जाए सावधान! कहीं आपके साथ ना हो जाए ये हैरान करने वाली घटना

अगर आप भी सांची दूध का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए। दरअसल सांची के प्रोडक्ट की कीमत एक और जहां बढ़ती जा रही है तो दूसरी तरफ इसके उत्पाद में शिकायत ही भी मिल रही है। एक ताजा घटना राजधानी भोपाल के बूथ से सामने आई है, जहां पर सांची दूध के 1 पैकेट के अंदर मृत मक्खी निकलकर सामने आई है। अधिकारी कर्मचारी की नजर से पैकेट कैसे निकल गया जबकि सांची संघ के जिम्मेदार इस पर साफ नजर रखे हुए रहते हैं। सांची दुग्ध संघ के उत्पादन खरीदने वाले सभी उपभोक्ता इस घटना से काफी परेशान हो गए हैं।

google news

1 लीटर के पैकेट में मिली मृख मक्खी

दरअसल यह पूरी घटना राजधानी भोपाल के रातीबड़ क्षेत्र के सांची बूथ की है, जहां पर सांची दूध के पैकेट में मृत मक्खी निकल कर सामने आई है। 1 लीटर के पैकेट में मक्की निकली है रोजमर्रा की तरह लोग हर दिन डेरी पर दूध लेने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन दूध के पैकेट में इस तरह मक्खी निकलने से उपभोक्ता हैरान रह गया। सांची बूथ के संचालक नहीं है। पैकेट वापस ले लिया लेकिन दूध के पैकेट में मिली मृत मक्खी की अब चर्चा में आ गई है।

कई बार सांची प्रोडक्ट में आ चुकी शिकायत

जब इस मामले की जानकारी मीडिया को लगी तो पत्रकारों ने भोपाल सहकारी दुग्ध संघ पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन इस समय अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे। गौरतलब है कि सांची के उत्पाद में शिकायत आने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें पैकेट में मिलावट का मामला भी सामने आया है। फिलहाल उपभोक्ताओं के समक्ष अधिक विकल्प नहीं है। यही वजह है कि सांची के उत्पादों की लगातार बढ़ती कीमतों के बाद उपभोक्ता इसके प्रोडक्ट खरीद रहे हैं।

हालांकि उपभोक्ता इस पैकेट को वापस लेकर सांची बूथ पहुंचा और संचालक को पैकेट थमा दिया ।उपभोक्ता से संचालक ने पैकेट तो वापस ले लिया, लेकिन अब यह घटना सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बनी हुई है ।रांची के उत्पादों की लगातार बढ़ती कीमतों के बावजूद भी उपभोक्ता इसके प्रोडक्ट खरीद रहे हैं, लेकिन इस तरह की शिकायतें सामने आने के बाद उपभोक्ता परेशान और मायूस नजर आ रहे हैं।

google news