कच्चे तेल के भाव में भारी गिरावट, लेकिन सिर्फ 84 रुपये लीटर ही लुढ़क पाया पेट्रोल का भाव

मध्य प्रदेश में लगातार पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच एक बार फिर बड़े जानकारी सामने आई है। दरअसल सरकारी तेल कंपनियों ने 17 अगस्त यानी बुधवार को पेट्रोल डीजल के नए भाव की लिस्ट जारी की है जिसके अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार.चढ़ाव के बीच भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब रहा है। 21 जुलाई को पेट्रोल डीजल के भाव में कमी देखने को मिली थी ।पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल 79.74 प्रति लीटर का भाव रहा है।

google news

लगातार कच्चे तेल के भाव में हो रही गिरावट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा बीते कुछ महीनों पहले पेट्रोल पर 8 और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई गई थी। इसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल में 7 रुपए प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी। इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार.चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय स्तर पर 21 मई के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्थिर बनी हुई है। पेट्रोल डीजल का भाव नहीं बढ़ेगा। एक्सपर्ट का मानना है अगर कच्चे तेल के भाव में लगातार गिरावट बनी रही तो पेट्रोल डीजल की कीमतों में अभी किसी भी तरह का उतार.चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा।

जानिए भोपाल में पेट्रोल-डीजल के भाव

अगर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत की बात करें तो यहां 108.65 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल 93.90 रुपए प्रति लीटर है। इंदौर में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 108.95 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94..21 रुपए प्रति लीटर है, जबकि ग्वालियर में पेट्रोल के भाव 108.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.80 रुपए प्रति लीटर तक मिल रहा है।

जानिए इन महानगरों के भाव

अगर हम देश के चार अन्य महानगरों में पेट्रोल डीजल की बात करें तो सबसे पहले राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए का भाव रहा है, जबकि डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर का भाव रहा है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.35 रुपए और डीजल 94.28 रुपए प्रति लीटर का भाव रहा हैं। इसी तरह चेन्नई और कोलकाता में भी इसी तरह का भाव देखने को मिला है ।वही पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल डीजल मिल रहा है ।यहां पर पेट्रोल की कीमत 84 पॉइंट ₹10 प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपए प्रति लीटर का भाव रहा है।

google news