मध्यप्रदेश के बिजली ​उपभोक्ताओं की बल्ले बल्ले, अब मैसेज के अलावा इस तरह मिलेगा बिल, जानिए प्रोसेस

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वेतन कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार के निर्देश पर उपभोक्ता सुविधाओं में सतत बढ़ोतरी कर रहे हैं। इसी के चलते पेपरलेस बिल मोबाइल पर विभिन्न माध्यमों और तरीकों से उपभोक्ताओं के पास भेजा जा रहा है। बिजली बिल उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा उन्हें मैसेज के माध्यम से भी बिल उपलब्ध होगा, लेकिन अब एक अच्छी जानकारी सामने आई है जिससे पता चला है कि अब बिजली बिल टेलीग्राम पर भी मिलेगा।

google news
Electricity Bill on Telegram Madhya Pradesh 1

अब टेलीग्राम पर इस तरह मिलेगा बिल

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सूचना प्रौद्योगिक विभाग के अधीक्षण यंत्री सुनील पाटोदी ने कहा कि टेलीग्राम से बिजली कंपनी के बिलिंग सॉफ्टवेयर एनजीबी को जोड़ा गया है जिससे बिल जनरेट किया जाएगा वैसे ही टेलीग्राम पर यह बिल संबंधित पंचायत उपभोक्ता को पीडीएफ के रूप में मिलेगा। टेलीग्राम पर बिजली बिल प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता का वहीं नंबर बिजली कंपनी और टेलीग्राम सेवा में पंजीकृत होना जरूरी है।

@mpwzbillbot पर स्टार्ट बटन दबाना होगा

उन्होंने कहा कि तेली गांव मैसेंजर एप्लीकेशन में उपभोक्ता को@mpwzbillbot पर स्टार्ट बटन दबाना होगा। इस प्रक्रिया में रजिस्टर्ड होने के बाद प्रत्येक महीने उपभोक्ता को टेलीग्राम पर बिजली बिल पीडीएफ के रूप में मिल जाएगा। इस तरह की प्रोसेस के बाद बिजली बिल अबता को आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। उन्हें कहीं भी बिजली बिल के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधन निदेशक ने यह फैसला तब लिया है। जब बिजली बिल को डिजिटल किया जा रहा है ऐसे में उपभोक्ताओं को काफी फायदा मिलेगा।

google news