किसान की बेटी ने सपना किया साकार, सिपाही के बाद बनी सब-इंस्पेक्टर, अब पीसीएस में बाजी मारने का लक्ष्य

इस समय देश की बेटियां कई क्षेत्रों में अपने माता पिता के साथ ही देश का नाम रोशन कर रही है। बीते दिनों जहां मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर की एक बेटी ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं अब आगरा के एत्मादपुर की एक बेटी ने अपने गांव का नाम रोशन किया है। दरअसल एत्मादपुर कस्बे के सत्ता मोहल्ला की सौम्या गुप्ता ने सिपाही के बाद अब सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर सफलता हासिल की है। इस सफलता के बाद पूरे गांव और उनके माता-पिता में हर्ष का माहौल है।

google news

सिपाही के बाद अब बनी सब इंस्पेक्टर

कहते हैं इस समय में बेटियां किसी से कम नहीं है। हर क्षेत्र में एक नया आयाम लिखती जा रही है। ऐसे में अब आगरा के एत्मादपुर के एक छोटे से मोहल्ले की रहने वाली सौम्या गुप्ता ने अब सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास की है। वहीं उनकी मां आशा गुप्ता प्रधानाचार्य है। सौम्या का कहना है कि एमएससी केमिस्ट्री से उन्होंने यह सब किया है और अब आगे जाकर वहां पीसीएस बनने की तैयारी कर रही है। ऐसे में आप सौम्या अपने इस मुकाम को भी जल्दी ही हासिल करेगी। इसके लिए कड़ी मेहनत में लगी हुई है।

बेटी को बधाई देने का सिलसिला जारी

दरअसल सौम्या के पिता दिनेश धाकरे मूल रूप से किसान है। वहां खेती करते हैं और अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। वहीं उनकी मां एक निजी कॉलेज में प्रधानाचार्य है। उनकी मां की माने तो उनके बेटी हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने की काबिलियत रखती हैं। अब सौम्या के मजबूत हौंसले ने उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनी है। सौम्या की सफलता के बाद उनके ताऊ माता-पिता और पूरे गांव में खुशी का माहौल है ।इसके साथ ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।

दूसरी बेटी भी सब इंस्पेक्टर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सौम्या ने बताया कि बीएससी और एलएलबी के बाद 2019 में पुलिस सिपाही पद पर चयन हुआ था। अभी जालौन जिले की कोतवाली कालपी में तैनात है। इसके साथ ही वहां भी सीएम बनने की तैयारी कर रही है। इनके पिता का कहना है कि बड़ी बेटी प्रियंका नोएडा के एक थाने में सब इंस्पेक्टर हैं। वहां भी पीसीएम की तैयारी करने में लगी है। बेटी की योग्यता के साथ उन्हें नौकरी मिली है मां शशि ग्रहणी है और भाई प्रबल बीएससी 20 वर्ष और सुमित द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं। हालांकि इन बेटियों के द्वारा सफलता हासिल करने के बाद इन्हें बधाई देने का सिलसिला भी जारी है।

google news