पिता किसान है तो मां करती है आंगनबाड़ी में काम, अब बेटा बना मध्यप्रदेश के इस जिले का ‘महापौर’

मध्यप्रदेश में 6 जुलाई को हुए नगरी निकाय चुनाव के परिणाम 17 जुलाई को घोषित कर दिए गए। इस चुनाव में भाजपा ने करीब-करीब प्रदेश के कई जिलों में जीत हासिल की है। ऐसे में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस ने 18 साल बाद बड़ी जीत हासिल की है। कांग्रेस की तरफ से विक्रम आहाके ने इस चुनाव को पूरी लगन और ईमानदारी से लड़ा और आखिरकार उनकी जीत हुई है। दरअसल विक्रम गरीब और किसान परिवार से आते हैं। वहां आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष थे और युवा कांग्रेस के जिला सचिव के तौर पर कार्य कर रहे थे ।आखिरकार अब वहां जिले के महापौर बन गए हैं।

google news

18 साल बाद कांग्रेस ने बनाई सरकार

दरअसल छिंदवाड़ा की जनता ने इस बार महापौर के रूप में विक्रम को चुना है। सबसे बड़ी बात यह है विक्रम कांग्रेश के महापौर बने हैं। कांग्रेस 18 साल बाद जीती है। उनका सपना था कि एक ऐसा हिंदुस्तान बने जहां अमीर गरीब में फैसला ना हो ।सबको समानता का अधिकार मिले और कांग्रेस पार्टी जनता के किए गए अपने सभी वचनों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहे। इन संकल्पों के साथ विक्रम ने इस चुनाव में पूरी ईमानदारी के साथ लड़ते हुए जीत दर्ज की है।

पिता किसान, मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

वहीं विक्रम की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी को भी उन पर गर्व है। उनके जैसे निडर और पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखने वाले कार्यकर्ताओं की काफी जरूरत है। एक खास बात आपको बता देते हैं विक्रम मध्यम परिवार के हैं इनके पिता एक छोटे किसान हैं और मां आंगनबाड़ी में काम करती है और बेटा अब महापौर बन गया है। ऐसे में पूरी नगर निगम का काम अब विक्रम देखेंगे।

मध्यप्रदेश में दो चरणों में नगरी निकाय चुनाव हुए थे जिसमें पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को हुआ था। इसका परिणाम 17 जुलाई को ही घोषित किया गया। वहीं दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को हुआ जिसका परिणाम 20 जुलाई यानी बुधवार को घोषित किया जाएगा ।पहले चरण की बात करें तो भाजपा ने मध्य प्रदेश के करीब करीब सभी जिलों में भारी बहुमत से जीत दर्ज की है, लेकिन छिंदवाड़ा एक ऐसा जिला था जहां पर कांग्रेस ने 18 साल बाद जीत दर्ज की है। ऐसे में कांग्रेस की तरफ से महापौर विक्रम आहाके बने हैं जो कि अब महापौर के रूप में पूरे जिले की जनता के विकास के लिए काम करेंगे।

google news