जालसाज ने रचा ऐसा खेल, ओटीपी नहीं बताने पर भी कर दिया अकाउंट खाली, जानिए कैसे

देश में धोखाधड़ी और साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग धोखाधड़ी के साथ साइबर अटैक का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच आप एक और व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हुआ है। दरअसल गाजियाबाद के रहने वाले देवेंद्र के पास एक साइबर क्रिमिनल का फोन आया और उससे ओटीपी पूछा, लेकिन देवेंद्र नहीं बताया तो क्रिमिनल ने एक अलग चाल चली और ओटीपी नहीं बताने पर देवेंद्र की तारीफ की और क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए एक लिंक भेज कर एप डाउनलोड करवाया। इसके बाद क्या था देवेंद्र के खाते से हजारों रुपए उड़ गए।

google news

इस तरह निकाल लिए 44 हजार रुपए

इस समय धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर क्राइम के मामले भी कम होने का नाम नहीं ले रहे है। एक और मामला सामने आया है, जहां गाजियाबाद के रहने वाले देवेंद्र धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं। बता दें कि क्रिमिनल ने ओटीपी नहीं बताने के बाद एक ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक भेज दी जैसे ही देवेंद्र ने उस ऐप को डाउनलोड किया उसका खाता खाली हो गया। देवेंद्र के खाते से आरोपी ने 44 हजार रुपए निकाल लिए इसके बाद पीड़ित ने गाजियाबाद पुलिस से शिकायत की है।

जालसाज ने बताया खुद को क्रेडिट कार्ड विभाग का कर्मचारी

अक्सर देखा जाता है कि लोगों के पास कई तरह के फर्जी कॉल आते हैं और उनसे किसी ना किसी तरह से ओटीपी पूछ लेते हो ऐसे में देवेंद्र ने ओटीपी नहीं बताएं, लेकिन इसके बावजूद क्रिमिनल ने ऐसी चाल चली कि उसका अकाउंट खाली कर दिया। दरअसल पूरा मामला ऐसा है की आरोपी ने खुद को क्रेडिट कार्ड विभाग का कर्मचारी बताया। वही देवेंद्र को एक ऑफर की जानकारी देते हुए यस बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाने के कई फायदे बताएं। इस पर उन्होंने एडिट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया के बारे में पूछा तो क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं और आपका कार्ड आसानी से मिल जाएगा।

वहीं जालसाज ने ओटीपी पूछा तो देवेंद्र ने ओटीपी देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि ओटीपी किसी को भी देने से साइबर फ्रॉड हो सकता है। इस पर जालसाज ने उसकी तारीफ करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है। तभी जालसाज ने दूसरे तरीके से क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए एक लिंक भेजा और ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहा। इस पर देवेंद्र झांसे में आ गए और उन्होंने ऐप डाउनलोड कर दिया और ऐप डाउनलोड करने के बाद ही दो बार में खाते से 44 हजार रुपए निकल गए। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है।

google news