समर्थन मूल्य पर मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर, सोमवार से 32 जिलों में शुरू होगी मूंग खरीदी, इस बार मिलेगी ये खास सुविधा

मध्य प्रदेश के किसानों का इंतजार अब 1 दिन बाद खत्म होने वाला है। दरअसल समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने वाले किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है। 8 अगस्त यानी सोमवार से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। समर्थन मूल्य इस बार सरकार की तरफ से 7 हजार 275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। इस मामले में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया केंद्र की मोदी और राज्य की शिवराज सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए काफी प्रयास कर रही है। सरकार ने किसानों को लाभान्वित करने के लिए मूंग की समर्थन मूल्य पर 8 अगस्त से खरीदी करने का निर्णय लिया है।

google news

741 खरीद केंद्रों पर होगी मूंग की खरीदी

बता दें कि मूंग की फसल किसानों ने कई दिनों पहले निकाल कर अपने घर में रखी थी। कई दिनों से किसान समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार शिवराज सरकार के द्वारा 8 अगस्त से मूंग खरीदी की शुरुआत होने जा रही है। 28 जुलाई को ही समर्थन मूल्य पर पंजीयन प्रक्रिया खत्म हुई थी। ऐसे में सोमवार से शुरू हो रही मूंग खरीदी की प्रक्रिया से पहले किसानों के लिए यह राहत भरी खबर है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया वर्तमान में मूंग का बाजार 6000 रुपये प्रति क्विंटल है। ऐसे में सरकार की तरफ से 32 जिलों के किसानों से 741 खरीद केंद्रों पर 2 लाख 34 हजार 749 किसानों से 70275 रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदा जा रहा है।

समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के साथ ही उड़द की खरीदी भी शुरू हो रही है। इस बार 10 जिलों में आगामी 30 सितंबर तक मूंग और उड़द की खरीदी की जाएगी। इस बार उड़द 6 हजार 300 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। मूंग और उड़द के उपार्जन के समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम में समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द का उपार्जन 8 अगस्त से शुरू हो रहा है जो कि 30 सितंबर तक चलेगा। उपार्जन में भ्रष्टाचार की संभावना नहीं हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए ।

यदि व्यापारियों द्वारा किसानों के नाम पर मूंग और उड़द का विक्रय किया जाए तो उसकी खरीदी किसी भी कीमत पर नहीं करें किसानों से ही मूंग और उड़द खरीद है ।किसानों की शत.प्रतिशत मूंग और उड़द के उपार्जन को प्राथमिकता दी जाए। संभव हो तो इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटो से करेंग।

google news

जाने किन जिलों में होगी मूंग उड़द की खरीदी

8 अगस्त यानी सोमवार से जिन जिलों में मूंग और उड़द की खरीदी होना है। उनमें 32 जिलों में मूंग की खरीदी होगी जबकि 10 जिलों में उड़द की खरीदी की जाएगी। 32 जिले जिनमें मूंग की खरीदी होना है उनमें नर्मदापुरम, बालाघाट, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा ,सीहोर, जबलपुर, देवास ,सागर ,खंडवा, खरगोन, कटनी ,दमोह, विदिशा, बड़वानी ,भोपाल ,सिवनी, छिंदवाड़ा, अशोक नगर समेत कई जिले शामिल है ।वहीं 10 जिले जिनमें उड़द की खरीदारी की जानी है उनमें जबलपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर ,कटनी, पन्ना, मंडला, उमरिया ,सिवनी, शामिल है।

इस बार मिलेगी यह व्यवस्था

इस बार मूंग बेचने वाले किसानों को कई तरह की व्यवस्था मिलने वाली है। सरकार की तरफ से बताया गया कि किसानों को नुकसान से बचाने के लिए सरकार खुद मूंग का उपार्जन कर रही है ।पहली बार मंडियों से किसानों द्वारा मूंग बेचने का रिकॉर्ड एकत्र करके कलेक्टर को भेजा जाएगा। जिससे किसान द्वारा पंजीयन में बताई जाने वाली कुल उपज का बोनी और औसत उत्पादन के हिसाब से मिलान कराया जाएगा। अगर इस के अंतर में किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्रवाई भी की जाएगी।