मध्यप्रदेश की इस जेल में कैदियों का बड़ा कमाल, बनाए ऐसे प्रोडक्ट जिसे बेचकर जेल प्रशासन हुआ मालामाल

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा जेल में बंद कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच अब प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के कैदियों ने कमाल कर दिया है। इन कैदियों ने जेल में बंद रह कर ऐसी सामग्री तैयार की है जिससे अब जेल प्रशासन मालामाल हो गया। इन सामग्रियों की डिमांड काफी आ रही है और इसको जब बाहर बेचा जा रहा है तो इससे राशि भी अच्छी मिल रही है ।बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए जेल प्रशासन ने शोरूम सजा दिया है।

google news

मूर्तियां, कपड़े व अन्य चीजें बना रहे कैदी

शिवराज सरकार की तरफ से जेल में बंद कैदियों को कच्चा माल उपलब्ध करवाकर अलग-अलग सामग्रियां तैयार करवाई जा रही है। जेल अधीक्षक उषा राज ने कहा कि सामग्रियों की भारी डिमांड आ रही है। जिसके लिए एक शोरूम भी तैयार कर दिया गया है ।कैदियों की बनाई भगवान की मूर्तियां, कपड़े, बेडशीट और अन्य सजावट के सामान की अच्छी खासी रकम मिल रही है। उनका कहना है कि सश्रम कारावास की सजा काट रहे कैदियों से भी जेल के अंदर काम करवाया जा रहा है ।उनकी योग्यता के अनुसार वस्तुओं को बाजार में बेचा जा रहा है ।सामान की बिक्री से कैदियों को उनकी मेहनत का पैसा भी मिल रहा है और जेल विभाग को इससे मुनाफा भी हो रहा है।

इन सामानों को बेचकर कमाया 3 लाख का मुनाफा

जेल अधीक्षक ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि शिवराज सरकार के द्वारा किस्त में कच्चा माल खरीद कर राशि आवंटित की गई है। एकमुश्त राशि दी जा रही है जेल विभाग ने केंद्रीय जेल के 1500000 रुपए आवंटित किए थे 15 में से 900000 का कच्चा माल खरीदा गया। अब सामान को तैयार कर जब बेचा गया तो 1200000 रुपए की कमाई हुई। इसी प्रकार 300000 का मुनाफा कमाया है ।ऐसे में यह आगे भी लगातार बढ़ता जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी कई जेलों में कैदियों के द्वारा बनाए जा रहे सामानों की बिक्री बाहरी बाजारों में की जा रही है। इससे जेल प्रशासन को काफी मुनाफा भी होता है। त्योहारों के समय जैसे होली के समय रंग बनवाया जाता है इसी तरह कई ऐसी सजावट की चीजें आज केदियों के द्वारा बनाई जा रही है जिसके डिमांड बाहर काफी अधिक होती है। इससे कैदियों को उनकी मेहनत देने के अलावा जेल प्रशासन भी अच्छा खासा मुनाफा कमा रहा है।

google news