हेयर सैलून संचालक कर रहा गरीबों की सेवा, गांव-गांव घूमकर करते हैं छोटी बच्चियों की फ्री हेयर कटिंग, पीएम मोदी से मिली थी ये सिख

इस समय में हर कोई समाज सेवा करना चाहता है। ऐसे में हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे सैलून के बारे में बताने जा रहे हैं जो गरीब और निर्धन परिवारों के बच्चों में पढ़ने वाली छोटी-छोटी लड़कियों की हेयर कटिंग करते हैं। यह सैलून संचालक अपने रोज की दिनचर्या में से 2 घंटे का समय निकालकर मलिन और निर्धन बस्तियों में जाकर छोटी-छोटी बच्चियों के बाल काटकर उन्हें सुंदर बनाते हैं। उन्होंने बताया कि सुंदर दिखने का हक सभी को है। ऐसे में यदि अपने शरीर को सुंदर रखने से उसमें निखार भी आता है।

google news

गरीब बच्चों की घूम-घूमकर करते है हेयर कट

दरअसल जिस सैलून संचालक कि हम बात कर रहे हैं वहां खंडवा जिले के छनेरा के रहने वाले हैं। इनका नाम संतोष सेन है जिनकी मुख्य बाजार में एक सैलून की दुकान है। जिसमें वहां लोगों की कटिंग करते हैं। इसके साथ ही वहां अपने काम से 2 घंटे का समय निकालकर छोटी बस्ती में रहने वाले गरीब बच्चियों की हेयर कटिंग करते हैं।

इस तरह सेवा का मन में आया था विचार

संतोष का कहना है कि उनकी दुकान के सामने एक माता पिता के साथ छोटी बच्ची खड़ी हुई थी। वहां बड़े बालों की वजह से अच्छी नहीं दिख रही थी। ऐसे में संतोष ने उसे अपनी दुकान में बुलाकर बच्ची की कटिंग की और बालों को सवार दिया ।इसके बाद बच्चे सुंदर दिखने के साथ ही काफी खुश भी हुई। ऐसे में उन्होंने बच्चों को सुंदर बनाने का बीड़ा उठाया और अपने काम से कुछ वक्त निकालकर गरीब बस्तियों में रहने वाले बच्चों के हेयर कट करते हैं।

पीएम मोदी की इस बात से मिली सिख

संतोष ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात याद है जिसमें उन्होंने कहा था कि देश सेवा करने के लिए किसी बड़े तामझाम और धन की आवश्यकता नहीं है, बल्कि कला, कौशल और हुनर से भी देश सेवा की जा सकती है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कही गई इस बात से संतोष ने अपने हुनर को राष्ट्र सेवा का उद्देश्य बनाया और छोटी-छोटी बालिकाओं को सुंदर बनाने का बीड़ा उठाया है। ऐसे में वहां हर दिन बस्तियों में जाते हैं और इन छोटी बच्चियों की कटिंग करते हैं। उनका कहना है कि माता-पिता के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वहां अपनी लड़कियों की कटिंग करवा सके। इन बच्चों के बालों में जुएं और डैंड्रफ होने की वजह से इनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसे में अब इनका शरीर स्वास्थ्य रहेगा।

google news

इस नेक काम के लिए मिल रही दुआ

संतोष के इस नेक काम को देखकर गरीब बच्चों के माता-पिता ने दुआ की है। इस मलिन बस्ती में जो समझदार महिला हैं उन्होंने कहा कि पेरेंट्स के पास इतना पैसा होता नहीं है कि वहां अपनी लड़कियों की कटिंग करवा सके ।एक रुपए की लेजर में ही अपने बच्चों को गंजा कर देते हैं। हालांकि अब खंडवा जिले के रहने वाले संतोष सेन अपने इस नेक काम के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं और लोग उन्हें इस काम के लिए दुआ भी दे रहे हैं।