क्रूड ऑयल में भारी गिरावट, मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल में मिली राहत, जानिए ताजा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। कच्चे तेल में गिरावट होने के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतें भी जारी कर दी है। देश के कई महानगरों में अगर पेट्रोल डीजल की बात करें तो किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। पिछले 24 घंटे में ब्रांड्रूट के भाव में 0.60 डालर प्रति बैरल की गिरावट देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड फिलहाल 91594 दल की कीमत में मिल रहा है। इसके अलावा डब्लूडीआई में 0.72 डॉलर की गिरावट देखने को मिली है।

google news

जानिए इन जिलों कितने है कीमत

मध्यप्रदेश में अगर पेट्रोल डीजल की बात करें तो इस पर बनी हुई है। सागर, मुरैना, जबलपुर, सिंगरौली, विदिशा, होशंगाबाद, देवास, भोपाल, अशोकनगर में 108 रुपए पेट्रोल की कीमत है, जबकि भोपाल में 1 लीटर पेट्रोल 108.65 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है। बड़वानी, बालाघाट, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, खरगोन, पन्ना, सतना, सीधी, में पेट्रोल की कीमत 110 रुपए प्रति लीटर है।

इन जिलों में पेट्रोल 111 रुपए पहुंची कीमत

प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 94.89 रूपए प्रति लीटर, रीवा अनूपपुर में शिवपुर में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक देखने को मिली है। यहां पर 1 लीटर पेट्रोल 111 रुपए से अधिक कीमत में मिल रहा है। अगर बैतूल, छतरपुर, आगर, दमोह, दतिया, धार, डिंडोरी, गुना, हरदा, कटनी, मंडला, मंदसौर, नीमच ,राजस्थान, राजगढ़, सिवनी, शाजापुर, टीकमगढ़, उज्जैन की बात करें तो पेट्रोल की कीमत 109 रुपए प्रति लीटर के आसपास बनी हुई है।

क्रूड आयल में लगातार गिरावट देखने को मिली है, लेकिन पेट्रोल डीजल की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है ।पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है। इससे हालांकि आम जनता को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन अगर पेट्रोल की कीमत में गिरावट होती तो सबसे बड़ी राहत मानी जाती है। अभी तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में कई महीनों से गिरावट नहीं हुई है। हालांकि कुछ दिनों पहले 8 पैसे की गिरावट देखने को मिली थी।

google news