आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख की मार्कशीट वायरल, जानिए 12वीं में कितने आए थे नंबर, कैसे 2018 में रचा यूपीएससी में इतिहास

इस समय युवा बड़ी एग्जाम पास करने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन आईपीएस और आईएएस एग्जाम पास करना काफी मुश्किल होता है। इन परीक्षाओं को पास करने के लिए खुद को किताबों में झोंकना पड़ता है, तब कहीं जाकर सफलता के द्वार खुल पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख के बारे में बता रहे हैं। जिनकी मार्कशीट इस समय वायरल हो रही है। सृष्टि यूपीएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को टिप्स शेयर करती रहती है। उन्होंने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के लिए सही रणनीति और तकनीकों को अपनाना बेहद जरूरी होता है।

google news

2018 में यूपीएससी में बाजी मार रचा था इतिहास

सृष्टि का कहना है कि अगर सही दिशा में तैयारी की जाए आईएएस की परीक्षा पास करना इतना मुश्किल नहीं है। सृष्टि का कहना है कि बचपन से ही उनका पढ़ाई के प्रति विशेष रुझान रहा है। उन्होंने दसवीं की परीक्षा 10 सीजीपीए और सीबीएसई से 12वीं में 93.2 सीसी नंबर हासिल किए हैं। पहले अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा पास कर एक अलग इतिहास रच दिया था। सोशल मीडिया पर वहां काफी सुर्खियों में रहती है। इंस्टाग्राम पर उनके दस लाख से अधिक फॉलोअर्स भी हैं।

28 मार्च 1996 में हुआ था जन्म

सृष्टि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने के साथ ही अपनी निजी और सार्वजनिक जिंदगी की झलकियां भी साझा करती रहती है। यूपीएससी परीक्षा 2018 में पांचवी रैंक उन्हें मिली थी ।महिला उम्मीदवारों में उन्होंने टॉप किया सबसे खास बात यह रही आईएएस सृष्टि देशमुख ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान शुरू की थी देशमुख का जन्म 28 मार्च 1996 में भोपाल में हुआ था।

उन्होंने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कार्मेल कान्वेंट स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू कर दी थी ।अपनी सफलता का क्रेडिट उन्होंने अपने परिवार को दिया है। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के वक्त पूरा फोकस उन्होंने पढ़ाई पर ही बनाए रखा और उन्होंने पहले प्रयास में ही अंतिम प्रयास समझकर यूपीएससी एग्जाम पास कर ली थी।

google news