दिवाली पर इंडियन रेलवे का यात्रियों तगड़ा झटका, अब 20 फ़ीसदी ज्यादा महंगा पड़ेगा सफर

Indian Railway Fare : दीपावली के पर्व से पहले ट्रेनों में एक तरफ जहां वेटिंग बढ़ गई है। दूसरी तरफ ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को झटका भी लगा है। सामान्य ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। रेलवे ने यह समस्या दूर करने के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू की है जिसमें यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ रहा है।

google news

20 फीसदी तक बढ़ाया किराया

स्पेशल ट्रेनों का किराया सामान्य दिनों के मुकाबले 20 फ़ीसदी तक महंगा कर दिया है। ऐसे में दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर भोपाल रेल मंडल के उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र और अन्य राज्यों तक जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है। ऐसे में अधिकारियों की मानें तो यात्रियों से अपील की गई है कि यदि उन्हें सामान्य ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर जाकर डेस्टिनेशन ऑप्शन पर जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

जानिए कब शुरू होगी स्पेशल ट्रेन

इन ट्रेनों का किराया सामान्य दिनों के मुकाबले 20 फ़ीसदी तक ज्यादा है, लेकिन यह कंफर्म सीट मिलने की संभावना अधिक बनी हुई है। रानी कमलापति रीवा सुपरफास्ट दीपावली स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर को सुबह 7:20 से शुरू होगी। रीवा रानी कमलापति सुपरफास्ट दीपावली स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से शाम 6:50 से शुरू होकर 4:30 को वापस भोपाल की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

रानी कमलापति रीवा सुपरफास्ट दीपावली विशेष ट्रेन 30 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से तड़के 5:45 को शुरू होकर दोपहर 3:00 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर विशेष ट्रेन 19 व 26 अक्टूबर को स्टेशन से तड़के 5:15 को शुरू होकर 6:40 को रानी कमलापति और अगले दिन शाम 5:15 को गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। रीवा रानी कमलापति सुपरफास्ट 30 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से शाम 6:50 को शुरू होकर तड़के 4:30 को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

google news