इंदौर के फुटकर व्यापारी और बेरोजगारों की बल्ले बल्ले, नगर निगम ने पहली बार दिया 400 में से 6 को 50 हजार रुपये का लोन

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में फुटपाथ पर कारोबार करने वाले लोगों समेत बेरोजगारों को लाभ दिया जा रहा है। दरअसल नगर निगम प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर योजना के तहत इन लोन दिलाया जा रहा है। शनिवार को पहली बार नगर निगम ने शहर के 6 लोगों को 50-50 हजार का लोन दिलाया है। कार्यक्रम रविंद्र नाट्य गृह में रखा गया जिसमें 400 पथ विक्रेताओं के परिवारों को बुलाया गया है।

google news

इस नगर निगम दे रहा है लोन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की योजना चला रहे हैं। दूसरी तरफ अब उन्हें लाभ देने के लिए इंदौर नगर निगम में सड़क पर और फुटपाथ पर कारोबार करने वालों के साथ ही बेरोजगारों को रोजगार के लिए लोन दिलाया जा रहा है। स्व निधि योजना के तहत पथ विक्रेता और बेरोजगार लोगों को रोजगार करने के लिए निगम का शहरी गरीबी उपशमन विभाग बैंक से लोन दिलाता है।

6 हितग्राहियों को मिला योजना का लाभ

एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेरोजगार युवाओं के लिए कई तरह की योजना चलाकर उन्हें लोन दे रहे हैं। दूसरी तरफ इंदौर शहर में नगर निगम के द्वारा भी बैंक से लोन दिलाया जा रहा है। इस योजना के तहत हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं। इन्हें 10 और 20000 रुपये का लोन मिलता है। जिन लोगों को पहले 10000 रुपये लोन दिया गया उसे पूरा चुकाने पर 20 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है। 20000 लोन पूरा करने पर उन्हें 50000 का लोन दिया जाएगा। शनिवार दोपहर 1 बजे कार्यक्रम रविंद्र नाट्य सभागृह में रखा गया इसमें 6 हितग्राहियों को 50000 का लोन दिलाया गया है।

405 विक्रेताओं के परिवारों को बुलाया

इसके साथ ही जिन हितग्राहियों को लोन दिया गया है उन्हें सम्मान भी दिया गया ।इसके चलते 405 विक्रेताओं के परिवारों को बुलाया गया कार्यक्रम में स्व निधि योजना के संबंध में जानकारी भी दी गई है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, राज्य के मंत्री तुलसीराम सिलावट ,सांसद लालवानी ,विधायक, निगमायुक्त प्रतिभापाल और अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।

google news

वहीं इस दौरान सड़क और फुटपाथ पर कारोबार करने वाले विक्रेताओं के परिवार के लोगों को को लाने के लिए सभी 19 जोनल ऑफिस पर बसों की व्यवस्था करवाई गई। वहीं इनके भोजन की व्यवस्था नगर निगम के द्वारा कराई गई है ।कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जुड़ें और इसके सड़क कारोबारियों को संबोधित किया है।