इंदौर से महज इतनी दूरी पर बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 2 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, मिल गई सभी मंजूरी

मध्य प्रदेश वासियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से 46 किलोमीटर की दूरी पर मध्य प्रदेश का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट खोला जा रहा है। जिसको लेकर सभी प्रकार की मंजूरी दे दी गई है। दरअसल मध्य प्रदेश का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट देवास जिले के चापड़ा और हाटपिपलिया के बीच बनाया जा रहा है। इसको लेकर एयर कार्गो एयरपोर्ट आकार लेगा अभी तक इसे बनाने के लिए सभी तरह की तकनीकी मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

google news

इस जगह बन रहा पहला अंतरराष्ट्रीय यात्री एयरपोर्ट

बता दें कि मध्य प्रदेश को एक के बाद एक कई तरह की सौगात मिल रही है, दूसरी तरफ हवाई सफर और आसान बनाने के लिए सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार की मंशा है कि आप किसी भी यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसको लेकर जल्दी ही स्वच्छ शहर इंदौर से 46 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवास जिले के चापड़ा व हाटपिपलिया के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय यात्री और एयर कार्गो एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। औद्योगिक केंद्र विकास निगम ने देवास प्रशासन के साथ जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। वहीं जनवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शोकेस करने की तैयारी में लगे हुए हैं।

करीब 2 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

बता दें कि देवास जिले के चापड़ा व हाटपिपलिया के बीच बन रहे मध्य प्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पूरे मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशवासियों को भी फायदा मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कार्गो की सुविधा मिलने से एक्सपोर्ट और लॉजिस्टिक को बढ़ावा मिलेगा। इससे देश से सपोर्ट में हमारा हिस्सा 2 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा। वहीं करीब 200000 लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस स्थान पर एयरपोर्ट बनने से इंदौर भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, संभाग के औद्योगिक क्षेत्रों को भी काफी फायदा मिलेगा।

कलेक्टर के साथ इन अधिकारियों ने लिया जायजा

दरअसल प्रमुख सचिव उद्योग संजय शुक्ला, देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक रोहन सक्सेना ने जमीन की लोकेशन देखी और आगे की कार्रवाई के संकेत दे दिए हैं ।अफसरों के साथ देवास के राजस्व अधिकारी भी शामिल थे। अब उद्योग विभाग नागरिक विमानन विभाग के साथ मिलकर विस्तृत योजना तैयार करने जा रहा है। इसके लिए करीब 6000 एकड़ से अधिक जमीन ली जाएगी। एयरपोर्ट के बनने से इंदौर में भोपाल दोनों शहरों के आसपास बन रहे औद्योगिक व आवासीय क्षेत्रों को काफी लाभ मिलेगा ।इसे विकसित करने में 5 से 6 साल का वक्त भी लग सकता है।

google news

बता दें कि वर्तमान में एनएचएआई ने इंदौर और बैतूल हाईवे के एलाइनमेंट को बदला है। अब यह सड़क एमआर-10 के करनावद होते हुए बनाया जा रहा है। इसके बनने से देवगुराड़िया से करनावद और एक और एप्रोच मिल सकेगी। जिससे एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा ।वहीं इसके बनने से मध्य प्रदेश बड़े लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित हो जाएगा। इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग इंदौर भोपाल फोरलेन पर तो स्थित है। यहां से एबी रोड और इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग भी सीधा जुड़ जाएगा ।इससे इस मार्ग के आसपास स्थित औद्योगिक क्षेत्र के कार्यों के लिए भी आसानी होगी।