ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन की सियासत में एंट्री, इस खास पद से शुरू हो रहा सफर, मिली ये नई जिम्मेदारी

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यन की राजनीति में एंट्री की तैयारी पूरी हो गई है। आर्यमन सिंधिया को मध्य प्रदेश के ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन में उपाध्यक्ष बनाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस पद के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे आर्यमन की राजनीति में एंट्री हो गई है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि अब जल्दी ही आर्यमन सियासी गलियारों में कदम रखेंगे और अपनी राजनीतिक करियर शुरू करेंगे।

google news

दरअसल 27 मार्च को ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन ने बैठक की थी। इस दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री और ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही बोर्ड के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की थी ।इसके बाद आर्यमन को क्रिकेट एसोसिएशन में उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। वहीं ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में शारीरिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर रहे डॉ. राजेंद्र सिंह को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसमें संजय आहूजा सचिव और वीरेंद्र बाफना कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं।

पीएम मोदी से मिला था सिंधिया परिवार

बता दें कि बीते दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आर्यमन सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर पहुंचे। इसका एक वीडियो फोटो भी सामने आया था जिसमें आर्यमन प्रधानमंत्री के करीब खड़े हुए नजर आ रहे थे। माना जा रहा है कि आर्यमन का अब राजनीतिक सफर शुरू हो रहा है।

क्रिकेट पिच से शुरू हुआ था पिता और दादा का सियासी सफर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया और दादा माधवराव सिंधिया ने भी क्रिकेट के मैदान से राजनीतिक सफर में एंट्री की थी ।इसके बाद वहां केंद्रीय उड्डयन मंत्री होने के साथ ही मध्य प्रदेश किक्रेट एसोसिएशन और ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। ऐसे में अब उनके बेटे आर्यमन सिंधिया को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि आर्यमन सिंधिया का सियासी सफर शुरू हो चुका है।

google news