मध्यप्रदेश के सतना का लाल शहीद शंकर प्रसाद पंचतत्व में विलिन, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की ये बड़ी घोषणा

जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए मध्यप्रदेश के सतना के लाल शंकर प्रसाद पटेल का रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। शंकर प्रसाद पटेल की पहले गांव में अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और शहीद जवान को नम आंखों से विदाई दी गई। इस दौरान पूरे गांव में शोक की लहर थी। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद के परिजनों को 1 करोड़ की सहायता राशि देने के साथ ही घर में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर दी है। बता दें कि शंकर प्रसाद आतंकियों से लोहा लेते हुए गुरुवार को शहीद हो गए थे ।शनिवार को ही उनका पार्थिव शरीर उनके घर गांव पहुंचाया गया था।

google news

अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

दरअसल मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर विधानसभा के गांव नौगांव पोस्ट अमदरा निवासी शंकर प्रसाद पटेल 21 अप्रैल की अलसुबह जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा ले रहे थे। इस दौरान आतंकियों ने उनके ऊपर ग्रेनेड फेंक दिया जिसकी वजह से शंकर प्रसाद मौके पर ही शहीद हो गए थे। जैसे ही इसकी खबर उनके गांव और परिजनों को लगी तो शोक की लहर फैल गई। वहीं शनिवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गृहगांव जबलपुर सड़क मार्ग से लेकर पहुंचें। रविवार को उनकी अंतिम शव यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।

शहीद के परिवार के लिए की ये बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद के परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि देने के साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की घोषणा की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने किसी संस्थान का नाम शहीद शंकर प्रसाद के नाम रखने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा मैं उनकी शहादत को प्रणाम करता हूं। शंकर प्रसाद जी का परिवार अकेला नहीं है। पूरा देश और प्रदेश उनके साथ खड़ा है। शहीद के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि परिवार से चर्चा कर एक सदस्य को शासकीय सेवा में लेने और गांव में शहीद की प्रतिमा लगाने का काम किया जाएगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद अमर जवान शंकर प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा वह ऐसे वीर जवान थे जिन्होंने जम्मू में आतंकवादियों से लड़ते हुए दो आतंकियों को मार गिराया और लड़ते-लड़ते अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए भारत माता के चरणों में अपना सर्वस्व बलिदान दिया है ऐसे वीर जवान को हमेशा देश और प्रदेश नमन करता है।

google news

सेना ने 4 आतंकियों को किया ढेर

वहीं जवानों ने भी आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है इसमें चार आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है। बारामुला एनकाउंटर में लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू को ढेर कर दिया गया है। यह आतंकी कई मामलों में लिफ्त था। आखिरकार सेना ने इसे ढेर कर दिया है।