मध्यप्रदेश के इस जिले में हुई अनूठे अंदाज में शादी, साइकिल पर दुल्हनिया ले आए डीएसपी साहब, देखें तस्वीरें

देश में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई तरह के जतन कर रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर के एसडीओपी संतोष पटेल ने अपनी शादी आधुनिकता और दिखावे से बिल्कुल अलग की है जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने अपनी शादी में हिंदू संस्कृति में हजारों वर्षों से चली आ रही वैवाहिक परंपरा का निर्वहन किया है। उन्होंने पूरी शादी बुंदेली परंपरा के साथ की है। वहीं पटेल गांव के मंदिर जाने के लिए वहां किसी लग्जरी गाड़ी से नहीं बल्कि साइकिल पर बैठा कर अपनी दुल्हन को ले गए हैं। इस समय इनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

google news

इस अपनी दूल्हन को लेकर निकलें डीएसपी

दरअसल निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर के डीएसपी संतोष पटेल की शादी 29 नवंबर 2021 को हुई थी। इन्होंने अपनी शादी हिंदू संस्कृति के साथ ही ग्रामीण अंदाज में की है। वहां पन्ना जिले के अजयगढ़ के देव गांव के रहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही है उसमें देखा जा रहा है कि संतोष अपनी देवी की पूजन के लिए अपनी दुल्हनिया को साइकिल पर लेकर निकले हैं। इसके बाद उन्होंने मंदिर में जाकर देवी का पूजन किया। वहीं दादा दादी के चबूतरे पर जाकर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया है। संतोष हमेशा अपने नवाचार के लिए पहचाने जाने के साथ ही सुर्खियों में भी रहते हैं।

पुरानी परंपरा रीति रिवाज भूल रहे लोग-संतोष

उन्होंने इस तरह की शादी कर ना सिर्फ ग्रामीण लोगों को हैरान कर दिया, बल्कि पिता जानकी पटेल भी इस नजारे को देखकर हैरान रह गए है, क्योंकि इस समय वहां बड़े अफसर के पद पर हैं ऐसे में उन्होंने पुरातन परंपराओं को निभाते हुए शादी की है जिसे देखकर उनके पिता समेत परिवार में खुशी है। संतोष पटेल ने इस शादी के बाद जानकारी में कहा कि उन्होंने पुरानी पारिवारिक परंपरा और रस्मों से आधुनिकता ढंग से शादी की है। उन्होंने कहा कि लोग अपनी परंपराओं और रीति-रिवाजों से दूर होते जा रहे हैं। इसी बातों को मैंने ध्यान में रखते हुए अपनी पुरानी परंपरा और रीति रिवाज से शादी की है।

वर्तमान में देखा जाता है कि लोग शादियों में लाखों रुपए खर्च कर देते हैं, लेकिन इसके बीच कहीं ना कहीं उनकी पुरानी परंपरा और रीति-रिवाज पीछे छूट जाते हैं। ऐसे आधुनिकता के दौर में अब पृथ्वीपुर के एसडीओपी ने इस तरह अपनी संस्कृति और परंपराओं का निर्वहन करते हुए शादी कर समाज और प्रदेश के लोगों को एक प्रेरणादाई संदेश दिया है।

google news