विश्व कप हार के बाद टूटा मिताली राज का दिल, संन्यास को लेकर कह दी ये बड़ी बात

भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप का सेमी फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। इसमें भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका ने हरा दिया। सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद भारतीय टीम की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज की उम्मीदें भी टूट गई। मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद कहा की यह समय भविष्य का फैसला करने का समय नहीं है। बता दें कि इससे पहले मिताली राज ने विश्वकप के बाद सन्यास लेने की घोषणा की है लेकिन सेमीफाइनल से ही टीम बाहर हो गई ऐसे में भारतीय टीम के लिए करारा झटका माना जा रहा है।

google news

सन्यास को लेकर बोली- मिताली राज

दरअसल मिताली राज ने संन्यास के बारे में पूछे गए सवाल पर बोलते हुए कहा कि उन्हें समझने और भविष्य के बारे में सोचने के लिए 1 घंटे का समय भी नहीं मिला। वहीं उन्होंने कहा कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्हें 1 साल तक काफी मेहनत करना पड़ती है। तब जाकर यह मौका मिलता है, लेकिन 1 साल की मेहनत अगर इस तरह खत्म हो जाए तो इससे बड़ी निराशा कोई हो ही नहीं सकती है। आगे बढ़ने में समय लगता है। वहीं उन्होंने कहा कि मेरा या किसी भी खिलाड़ी का भविष्य कैसा भी हो, लेकिन मैंने अपने भविष्य के बारे में अभी कुछ सोचा नहीं है। यानी कि मिताली राज की बातों से ऐसा लग रहा है कि वहां अभी सन्यास लेने के मूड में नहीं है।

6 विश्वकप खेलने वाली तीसरी क्रिकेटर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज ने कुछ दिनों पहले सन्यास लेने के संकेत दे दिए थे। हालांकि यह बात भी है कि उनकी यात्रा अब खत्म होती नजर आ रही है। हालांकि उन्होंने रविवार को यह बात भी स्पष्ट कर दी है की भविष्य का फैसला अभी तक उन्होंने किया नहीं वहां तब करेगी जब भावनाएं काबू में होगी। बता दें कि मिताली राज 6 विश्वकप खेलने वाली तीसरी क्रिकेटर है। इनके पहले सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद का नाम शामिल है।

वहीं मिताली राज से भारतीय टीम की जर्सी में आखिरी मैच खेलने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी वहां इस पर बात करने की स्थिति में नहीं है। उनके लिए अभी इस समय भविष्य पर कुछ कह पाना संभव नहीं है। उनका कहना है कि जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने टीम ने किया है वहां देखते हुए अभी भावनाओं पर काबू पाना मुश्किल है। इसके साथ ही उन्हें टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की कमी खली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसकी वजह से खेल नहीं पाई थी।

google news