मोदी सरकार ने दिया आमजनता को बड़ा झटका, 1 जून से महंगी हो रही कार-बाइक की खरीदारी, ये है वजह

देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। इसकी वजह से आम आदमी की कमर टूट चुकी है। एक तरफ पेट्रोल डीजल और सीएनजी गैस की कीमत आसमान छूती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर खाने पीने की चीजें भी महंगी हो गई है। ऐसे में अब वाहन खरीदने वालों को भी बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल जो व्यक्ति बाईक या कार खरीदने का सोच रहे हैं वहां मई में ही इसे खरीद ले, क्योंकि 1 जून से कार और बाइक खरीदना महंगा हो जाएगा। जानकारी मिली है केंद्र सरकार द्वारा मोटर थर्ड पार्टी देयता बीमा प्रीमियम को बढ़ाने जा रही है ।इसका सीधा असर अब वाहन मालिकों की जेब पर पड़ेगा।

google news

इन लोगों पर पड़ेगा भारी असर

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा मोटर थर्ड पार्टी देयता बीमा प्रीमियम बढ़ाने की वजह से इसका असर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेने वाले ग्राहकों पर भी पड़ेगा। सरकार के द्वारा लिए जा रहे इस फैसले का असर पेट्रोल डीजल और सीएनजी से चलने वाले वाहनों पर पड़ने वाला है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी इस नियम पर 15% की छूट को वापस ले लिया है। खास बात यह है कि नई कारों के लिए 3 साल का थर्ड पार्टी प्रीमियम और वाहन खरीद के समय 5 साल के लिए 2 पहिया प्रीमियम का भुगतान 1 साल की नवीनीकरण पालिसी से अधिक है।

इस तरह के फैसले के बाद वाहन महंगे हो जाएंगे जिसकी वजह से उनको इंश्योरेंस कराना भी महंगा पड़ रहा है, लेकिन इसके लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी कराना जरूरी क्योंकि इसे कराने से हर तरह का फायदा मिलता है इसके बारे में भी कुछ नहीं से जानकारी दी गई है जिसे चेक कर सकते हैं।

जाने क्यों जरूरी है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस

दरअसल सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें बताया गया कि थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में वृद्धि करेगा और विभिन्न कैटेगरी के वाहनों पर 1 जून से बदलाव लागू होगा ।थर्ड पार्टी इंश्योरेंस इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर किसी दुर्घटना के समय वाहन क्षतिग्रस्त हो जाता है तो उसे बहन का पूरा बीमा मिल जाता है।

google news

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस बढ़ जाने की वजह से आम जनता की जेब पर भारी भार पड़ेगा। जिसमें 1000 सीसी की इंजन क्षमता वाली निजी कारों को साल 2020 की तुलना में 2072 के बजाए 2094 का बीमा प्रीमियम देना पड़ेगा। इसके अलावा 1500 सीसी श्रेणी में कारों का प्रीमियम 3221 से बढ़कर 3416 होगा। इसी तरह 350cc और 150cc वाले दोपहिया वाहनों का प्रीमियम भी बढ़ा दिया गया है। जिसमें 1366 रुपए 150 सीसी के लिए लिया जाता था, लेकिन 350cc से अधिक के लिए प्रीमियम अब 2804 तय कर दिया गया है।