मध्यप्रदेश में जल्द मानसून देगा दस्तक, इन 9 जिलों में बारिश के आसार तो इनमें लू का अलर्ट, जानिए कब लगेगा नौतपा

केरल में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है जिसका असर अब मध्यप्रदेश में देखा जाएगा। दरअसल 16 मई से नया पश्चिम विक्षोभ एक्टिव हो गया है जिसकी वजह से अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। अगर सोमवार की बात करें तो 9 जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई थी। वहीं 30 से 40 प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है। वहीं बाकी जिलों में हिट वेव का भी ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया था। मंगलवार को भी कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इसके साथ ही बूंदाबांदी की संभावना भी जताई जा रही है।

google news

इन जिलों में 47 डिग्री पहुंचा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कई जिलों में तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया है जिनमें नौगांव, दतिया, ग्वालियर, खजुराहो, शामिल है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश का नौगांव जिला सबसे गर्म शहरों में शामिल हो गया है। वहीं दतिया, रीवा, सतना, सीधी, छिंदवाड़ा, दमोह, ग्वालियर, खजुराहो, नौगांव में हिट वेव का असर देखा गया है। इसके साथ ही राजधानी भोपाल, खरगोन, खंडवा, राजगढ़, रतलाम, चंबल, रीवा, सागर और ग्वालियर संभाग के जिले में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, दमोह, कटनी, अनूपपुर, पन्ना, छतरपुर समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केरल में 26 मई को मानसून दस्तक दे देगा। ऐसे में प्री मानसून की पहली बारिश 25 से 28 मई के बीच हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 18 मई से 22 मई तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 24 मई की मध्य रात्रि के 2:30 पर सूर्य नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ऐसे में 28 मई के बाद प्री मानसून की गतिविधियां भी बढ़ने लगेगी। वहीं सूर्य सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही 25 मई से नौतपा भी शुरू हो जाएगा जो कि 2 जून तक चलेगा इसके बाद 10 से 15 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है।

3 दिनों में गर्मी से मिलेगी थोड़ी राहत

मौसम विभाग की माने तो राजधानी भोपाल, आर्थिक राजधानी इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग में मानसून की ज्यादा मेहरबानी देखने को मिलेगी। वहीं सागर और जबलपुर में सामान्य रहेगा ।इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक भोपाल इंदौर और जबलपुर में हल्की राहत देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही सतना, रीवा, सागर, चंबल ग्वालियर में उम्मीद कम देखी जा रही है। वहीं 22 मई से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही भोपाल और इंदौर में कुछ इलाकों में मानसू

google news