MP Nikay Chunav Result 2022: मध्यप्रदेश की अनोखी नगर परिषद, जहां 7 साल बाद फिर खिला कमल, वजह जानकर रह जायेंगे हैरान

मध्यप्रदेश में नगरी निकाय चुनाव के परिणाम सभी जिलों से करीब करीब आ चुके हैं। सभी जगह भाजपा जीत दर्ज कर रही है। ऐसे में मध्यप्रदेश के शिवपुर जिले की एक ऐसी नगर परिषद के बारे में बता रहे हैं, जहां पर 7 साल बाद भाजपा ने फिर से जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की है।​ जिस नगर परिषद के हम बात कर रहे हैं वहां खनियाधाना है, जहां पर भाजपा के कुल 8 पार्षद जीते, वहीं 6 कांग्रेसी पार्षदों ने जीत हासिल की है। इसमें निर्दलीय के एक पार्षद ने भी जीत हासिल की है। बता दें कि पिछले साल खनियाधाना नगर परिषद में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था, लेकिन इस बार भाजपा ने जोरदार वापसी करते हुए 8 सीटों पर जीत हासिल की है।

google news

इस नगर परिषद में खिला ‘कमल’

इसी तरह मध्य प्रदेश के देवास जिले की नगर परिषद लोहारदा और कांटाफोड़ में भी भाजपा की सरकार बनी है। नगर परिषद लोहारदा की बात करें तो यहां पर 15 वार्ड पर चुनाव हुआ जिसमें बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है ।यहां पर बीजेपी के 7, कांग्रेस के 7 और एक निर्दलीय पार्षद बना है, लेकिन निर्दलीय पार्षद ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है जिसके बाद लोहारदा नगर परिषद को नया अध्यक्ष मिल गया है।

इसी तरह ग्राम दानी की बात करें तो यहां पर 7 साल पहले हुए चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार बीजेपी ने भारी बहुमतों से जीत हासिल की है। यहां पर बीजेपी प्रत्याशी विष्णु सैनी ने 190 वोटों से शानदार जीत हासिल कर ली है। इसी तरह निर्दलीय के खाते में 80 तो वहीं कांग्रेस के खाते में 90 वोर्ड गए हैं। बीजेपी ने यहां पर 100 वोटों से जीत हासिल की है।

7 साल बाद ​भाजपा की फिर से वापसी

ऐसे में हम आपको शिवपुरी जिले की नगर परिषद खनियाधाना के बारे में बता रहे हैं। यहां पर भाजपा ने 7 साल बाद फिर से वापसी करते हुए जीत हासिल कर ली है। खनियाधाना की खास बात यह है कि यहां पर बीजेपी ने मुस्लिम बहुल वार्ड में भी सेंध लगाते हुए पहली बार वार्ड नंबर 13 से पार्षद चुनाव जीत गया है। इसके अलावा वार्ड 10 से भाजपा के मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश वंशकार भी लगातार तीसरी बार चुनाव जीते है। नगर परिषद में भाजपा के बहुमत के बाद अब देखने वाली बात यह होगी कि अध्यक्ष का ताज किसके सर पर सजता है।

google news

भाजपा से पूर्व नगर वरिष्ठ परिषद उपाध्यक्ष डॉ. ऋतु चौधरी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह चौहान की बहू राधा चौधरी प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वहीं खनियाधाना में वरिष्ठ नेता की पुत्रवधू ने 600 वोटों से ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है ।जिसमें विजय प्रत्याशियों को नवागत तहसीलदार रूचि अग्रवाल एवं नायब तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर द्वारा जीत के प्रमाण पत्र भी दे दिए गए हैं।

देखिए जीते हुए प्रत्याशियों की सूची

खनियाधाना में 15 वार्ड पर चुनाव हुए थे। जिसमें जीते हुए प्रत्याशी की सूची सामने आ गई है। ऐसे में अगर बात करें वार्ड 1 से कांग्रेस की ज्योति आशीष जैन ने भारी बहु मतों से जीत हासिल की है। वार्ड 2 से कांग्रेस की छाया सत्येंद्र साहू जीती है। वार्ड 3 से भाजपा की करण आदिवासी जीती है। वार्ड 4 से कांग्रेसी सुनैना डॉ. हेमंत राजपूत ने जीत हासिल की है। वार्ड 5 से भाजपा वीरान उर्फ बिट्टू केवट ने जीत हासिल की है। वार्ड 6 से राधा अंकित चौहान ने जीत हासिल की है। निर्दलीय प्रत्याशी जो कि वार्ड 8 से खड़े थे मनीराम जाटव इन्होंने भी जीत हासिल की है।

वार्ड 9 से भाजपा विनीता अजय मैनेजर ने भी जीत हासिल की है। वार्ड 10 से भाजपा उम्मीदवार सत्यप्रकाश भरदे लिया और छुट्टन जीते हैं वार्ड 11 से कांग्रेस प्रत्याशी सोनू जाटव जीते हैं। वार्ड 12 से बीजेपी प्रत्याशी दाउद अली जीत गए हैं। वार्ड 14 से कांग्रेस प्रत्याशी सामा बनो जीती है। वार्ड 15 से रितु अजीत जैन जो कि भाजपा के प्रत्याशी भी जीत गए हैं। लेकिन अब अध्यक्ष का ताज किसके सिर पर सजेगा यह देखने वाली बात होगी।