MP: शिवराज सरकार ने शिक्षकों को दी बड़ी सौगात, लंबी खींचतान के बाद किया आदेश जारी, मिलेगा ये लाभ

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश के शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल कई दिनों से शिक्षकों के द्वारा शिक्षक नियुक्ति को लेकर मांग की जा रही थी। आखिरकार इनकी मांगों को मानते हुए शिवराज सरकार के निर्देश के बाद जनजाति कार्य विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति आदेश से पोर्टल पर जारी किए गए हैं।इस नियुक्ति आदेश की वजह से मध्य प्रदेश के लाखों उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है। विभाग की इस वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार आसानी से डाउनलोड कर सकता है।

google news

शिक्षकों को मिला बड़ा तोहफा

वहीं इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि मध्य प्रदेश में 853 उच्चतर माध्यमिक शिक्षक सहित 923 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए। इसके बाद करीब लाखों उम्मीदवारों को इसका लाभ मिला है। 1776 उम्मीदवारों को नियुक्ति के आदेश जारी किए गए जिससे इन्हें बड़ा तोहफा माना जा रहा है। आदेश के साथ ही शिक्षकों के लिए डेडलाइन जारी की है जिसमें उन्हें निर्धारित सीमा समय में दस्तावेज का सत्यापन करवाने की बात कही है।

1776 उम्मीदवारों को मिली नियुक्ति

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश की शिक्षक नियुक्ति देने के लिए कई दिनों से मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी मांग को टाला जा रहा था। आखिरकार शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिया। वहीं अभी भी मध्य प्रदेश के 8 हजार से ज्यादा शिक्षक नियुक्ति के लिए वेटिंग लिस्ट में शामिल है। इनमें से अभी सिर्फ 1776 उम्मीदवारों को नियुक्ति मिली जबकि 6851 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं।

शिक्षा विभाग की तरफ से मिले नियुक्ति आदेश के बाद प्रदेशभर के शिक्षकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। वहीं अभी कई शिक्षकों को नियुक्ति नहीं मिली है। इनका नाम वेटिंग लिस्ट में शामिल है वहीं कई शिक्षक नियुक्ति के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैलिडिटी को भी 1 साल के लिए बढ़ा दिया था।

google news