ध्यान दें! 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे पैसे से जुड़े ये 4 नियम, फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम

सितंबर महीने को खत्म होने को सिर्फ 5 दिन बाकी है। इसके बात अक्टूबर का महीना शुरू होगा। हर महीने की 1 तारीख को पैसे से जुड़े कई बदलाव होते हैं। जिसमें अटल पेंशन योजना, एलपीजी सिलेंडर, क्रेडिट डेबिट कार्ड के नियमों में बदलाव के अलावा कई तरह के बदलाव होते है। 1 अक्टूबर से भी पैसे से जुड़े कई नियम बदलने जा रहे हैं। इस समय महंगाई चरम पर है और आम जनता को लगातार इसका सामना भी करना पड़ रहा है।

google news

अलट पेंशन योजना में इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ

देश में लगातार गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने की वजह से आम जनता की जेब पर गहरा असर पड़ा है। क्रेडिट डेबिट कार्ड, एलपीजी सिलेंडर, अटल पेंशन योजना समेत कई नियमों में बदलाव होते हैं। अगर हम बात अटल पेंशन योजना की करें तो यह केंद्र सरकार की एक प्रसिद्ध योजनाओं में से एक है। इसमें 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 अक्टूबर से टैक्सपेयर्स इस स्कीम से नहीं जुड़ पाएंगे ।इस स्कीम के लिए 18 से 40 साल की उम्र वाले लोग पोस्ट ऑफिस या बैंक के ब्रांच में इस योजना का लाभ उठाने के लिए अप्लाई कर सकते थे, लेकिन 5 दिनों के बाद इस नियम को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।

डेबिट क्रेडिट कार्ड नियमों होगा ये बदलाव

डेबिट क्रेडिट कार्ड रखने वालों के लिए भी 1 अक्टूबर से बदलाव होने जा रहा है। 1 अक्टूबर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का टेकेन आई जेशन नियम लागू करने जा रही है। इस नियम के तहत क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लेनदेन की प्रक्रिया और भी अधिक सुरक्षित हो जाएगी। यदि ग्राहक किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लेनदेन करते हैं तो उनके डिटेल्स इंक्रिप्टेड कोर्ट में सेव होगा साथ ही बिना ग्राहकों की मर्जी के क्रेडिट कार्ड को कंपनी एक्टिव नहीं कर पाएगी।

डिमैट अकाउंट से जुड़ा नियम बदलेगा

इसके अलावा 30 सितंबर तक ग्राहकों को टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन पूरा करना होगा। डिमैट अकाउंट भी पहले से अधिक सुरक्षित करने की तैयारी की जा रही है। नियम में बदलाव होने के बाद ग्राहक डिमैट अकाउंट लॉगइन करने में सक्षम होंगे। इस नियम की जानकारी जून में ही दे दी गई थी। ऐसे में एक ऑथेंटिकेशन ट्रैक्चर के रूप में बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना पड़ेगा। वहीं दूसरे ऑथेंटिकेशन में पिन या फिर पहुंच पर हो सकता है। इधर ईमेल और एसएमएस के जरिए ओटीपी मिलेगी।

google news

एलपीजी सिलेंडर की कीमत होगी कम

हर महीने लगातार आम जनता को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कम होने की आस रहती है ।ऐसे में इस बार अनुमान यही है 1 अक्टूबर से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की जा सकती है। उम्मीद यही है कि आगामी त्यौहार नवरात्रि और दीपावली से पहले इसकी कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है, लेकिन कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में पिछले महीने में भी कटौती की गई थी।1ृृ इससे यह लग रहा है इस बार कमर्शियल सिलेंडर में तो कटौती होगी ही साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर में भी कटौती की जा सकती है।